भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेस का मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन होगा? पार्टी इसकी घोषणा करने से भले ही बच रही हो लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बता दिया है. मध्यप्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डिंडौरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''आपके पास सीएम के दो विकल्प हैं, एक घोषणावीर, फरेबी शिवराज सिंह चौहान और दूसरा मैं.''


सिंधिया ने आगामी विधानसभा चुनाव में स्थानीय कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम को जिताने की भी अपील की. कांग्रेस बगावत से बचने के लिए आधिकारिक तौर पर चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने से बचती रही है.


आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस लंबे समय से गुटबाजी की शिकार रही है. एक गुट ज्योतिरादित्य सिंधिया का है, दूसरा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का जबकि तीसरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का. हालांकि पार्टी का दावा है कि चुनाव में सभी एकजुट हैं और बीजेपी को बड़े अंतरों से मात देंगे. मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा पर पार्टी का कहना है कि कांग्रेस का पहला मकसद बीजेपी को हराना है.


बीजेपी राम मंदिर की बात करती है और नाथूराम का मंदिर बनाती है: ज्योतिरादित्य सिंधिया


सिंधिया कांग्रेस चुनाव प्रचार अभियान समिति का अध्यक्ष बनने के बाद से परिवर्तन रैली को संबोधित कर रहे हैं. इन दिनों वे आदिवासी इलाकों के दौरे पर हैं. उन्होंने कल शायराना अंदाज में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधा. सिंधिया ने कहा, “कैसे मंजर सामने आने लगे हैं. गाते गाते लोग चिल्लाने लगे हैं. अब तो इस तालाब का पानी बदल दो, ये ‘कमल’ के फूल कुम्हलाने लगे हैं.” उन्होंने कहा कि नवंबर के महीने में होने वाला चुनाव कांग्रेस और बीजेपी के बीच का नहीं है. बल्कि आपके भविष्य के नवनिर्मान का चुनाव है.