भोपाल: वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि पार्टी पिछले छह महीने से मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिराने की कोशिश कर ही है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बीजेपी इस प्रयास में सफल नहीं होगी. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी के एमपी में सरकार गिराने का सपना मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने जैसे है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की मध्यप्रदेश सरकार सुदृढ़ और मजबूत है और हम पूरे पांच साल सरकार चलाएंगे.


कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन के एक दर्जन से अधिक विधायकों के इस्तीफे और गोवा में 10 कांग्रेस विधायकों के पार्टी छोड़ने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी पीछे के दरवाजे से सत्ता में आना चाहती है. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘जहां तक कर्नाटक की बात है, गोवा की बात है, ये कोई नई बात नहीं है. बीजेपी की सीधी सोच है कि जहां-जहां उन्हें सामने के दरवाजे से प्रवेश न मिले, वहां पीछे के दरवाजे से प्रवेश हो.’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘बीजेपी का एक ही लक्ष्य है, ‘सरकार बनाओ, मौज करो’. बीजेपी को जनता से लेना-देना नहीं है.’’


कांग्रेस नेता सिंधिया ने कहा कि बीजेपी पिछले छह महीने से मध्यप्रदेश की चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश में है . उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक मध्यप्रदेश की बात है यह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने जैसा ही होगा.’’ एमपी में पार्टी के विधायकों को बीजेपी की बात में नहीं आने के लिए पार्टी ने कोई मैसेज विधायकों को दिया है के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘विधायकों को इंटरनल मैसेज देने की कोई जरूरत नहीं है. हमारे विधायकों को जनता ने चुना है और विधायक अपनी जवाबदेही अच्छी तरह से समझते हैं.’’ सिंधिया ने कहा, ''विधायक चाहे बीजेपी के हों या कांग्रेस के, मैं मानता हूं कि जो विधायक चुना जाता है वह परिपक्व है और अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह से समझता है.''


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘लोकतंत्र में हमें खरीद-फरोख्त को समाप्त करना है और सिद्धांत के आधार पर जनसेवा का काम करना है.’’ सिंधिया ने कहा, ‘‘बीजेपी के लोग जरूर कोशिश करेंगे. मुझे इतना विश्वास है कि कांग्रेस के विधायक और जो पार्टी (बीएसपी, एसपी और निर्दलीय) हमें साथ दे रहे हैं, वे भी हमारे साथ चट्टान की तरह खड़े हैं और वे लाख कोशिश कर लें, लेकिन कांग्रेस की सरकार सुदृढ़ है, मजबूत है. हम पूरे पांच साल सरकार चलाएंगे.’’


बता दें कि मध्यप्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं, इनमें से 114 कांग्रेस के कब्जे में हैं, जबकि 108 बीजेपी, दो बीएसपी, एक एसपी और चार निर्दलीय विधायक हैं. एक सीट वर्तमान में खाली है. कम संख्या में बहुमत होने के कारण बीजेपी प्रदेश सरकार पर कभी भी गिरने का तंज कसती रहती है. वहीं, कांग्रेस कहती है कि हमारी सरकार पूरे पांच साल चलेगी. कांग्रेस में वंशवाद पर पूछे गये सवाल पर सिंधिया ने कहा कि जब पत्रकार का बेटा पत्रकार, व्यापारी का बेटा व्यापारी, वकील का बेटा वकील, डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बन सकता है, तो नेता का बेटा नेता क्यों नहीं बन सकता है. क्या कांग्रेस भी बीजेपी की तर्ज पर 70 साल की आयु से ऊपर के सांसदों और विधायकों को मंत्री नहीं बनाएगी, इसपर उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘मैं पीएम मोदी नहीं हूं. इस देश की जनता को जवान और बूढ़ों में मत बांटो.’’


कर्नाटक संकट: मुंबई से बेंगलुरू रवाना हुए बागी MLA, विधानसभा स्पीकर पहुंचे सुप्रीम कोर्ट


कर्नाटक संकट: विधानसभा अध्यक्ष से मिले कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायक, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

लापरवाही: मुंबई में नींद से नहीं जागा प्रशासन, खुले नालों और गड्ढों से जान गंवा रहे लोग

अयोध्या विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, कहा- मध्यस्थता नहीं तो 25 जुलाई से होगी सुनवाई