नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कैलाश विजयवर्गीय अपने विधायक बेटे और मारपीट के आरोपी आकाश विजयवर्गीय को लेकर पूछे गए एक सवाल पर भड़कते दिख रहे हैं. विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने कल मध्य प्रदेश के इंदौर में नगर निगम अधिकारी को खुलेआम बैट से मारा. जिसके बाद कोर्ट ने उनको 11 जुलाई तक के लिए जेल भेज दिया है.


दरअसल नगर निगम की टीम गंजी कम्पाउंड क्षेत्र के एक जर्जर मकान को ढहाने गयी थी, वहां रहने वाली महिलाओं ने पुलिस को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि शहरी निकाय के कुछ कर्मचारियों ने उनके घर में जबरन घुसकर उनसे अभद्रता की. नगर निगम के भवन निरीक्षक धीरेंद्र बायस की शिकायत के मुताबिक, जब वह सरकारी दल-बल के साथ खतरनाक रूप से जर्जर मकान को ढहाने पहुंचे, तो बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने मौके पर पहुंचकर उन्हें कथित तौर पर धमकाया और सरेआम से बैट से हमला कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.


BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे को 11 जुलाई तक जेल, विरोध में युवक ने की खुदकुशी की कोशिश


एंकर के किस सवाल पर भड़के विजयवर्गीय?


इस घटना के बाद जब एक निजी टीवी चैनल के एंकर ने कैलाश विजयवर्गीय से फोन पर उनके बेटे की गुंडागर्दी को लेकर सवाल किया और कहा कि आपको इस घटना की निंदा करनी चाहिए तो कैलाश विजयवर्गीय भड़क गए और कहा, ‘’आप जज हैं क्या? आप ऐसे फैसला नहीं दे सकते. हू आर यू? क्या है आपकी हैसियत? आप फैसला करेंगे किसी विधायक के बारे में? अपनी औकात देखिए पहले.’’ इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय गुस्से में फोन काट देते हैं.


सोशल मीडिया पर हो रही है कैलाश विजयवर्गीय की आलोचना


विजयवर्गीय का ये वीडियो वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है. कोई उन्हें ‘सत्ता के नशे में चूर’ बता रहा है तो कोई कह रहा है कि बीजेपी को दोनों बाप-बेटे को बाहर कर देना चाहिए.


सोशल मीडिया पर बन रहे मीम्स