कैमूर: बिहार के कैमूर में दलित लड़की से 20 दिन पहले की छेड़खानी का एक और वीडियो वायरल हुआ है. हालांकि 5-6 आरोपियों में से अब तक सिर्फ एक को ही पुलिस गिरफ्तार कर पाई है. लड़की के परिजनों ने कहना है कि इस मामले में छह लोग शामिल थे. उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत भी की है. अगर उन्हें न्याय नहीं मिलता है तो वे आत्महत्या कर लेंगे. वहीं पुलिस कह रही है कि मामले की जांच जारी है.





बता दें कि बिहार में कैमूर जिला के भगवानपुर थाना के मसही गांव की लड़की के साथ छेड़खानी का वीडियो वायरल हुआ था. अब इसी मामले में एक नया वीडियो सामने आया है. ये मामला 27 मई का है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शादीशुदा लड़की से पांच लड़के छेड़छोड़ कर रहे हैं. जब लड़की का भाई उन्हें रोकने की कोशिश करता है तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हैं. बताया जा रहा है कि ये घटना उस समय घटी जब लड़की अपने छोटे भाई के साथ घर के बगल में यज्ञ देखने जा रही थी.


पिछले कुछ महीनों में बिहार से लगातार छेड़छाड़, रेप और हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं. इससे पहले गया जिले के सोनडीहा गांव के पास देर रात लुटेरों ने गुरारू में प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले एक डॉक्टर को पेड़ से बांधकर उसकी पत्नी और बेटी के साथ कथित रूप से गैंगरेप किया. मामले में शक के आधार पर 20 लोगों को हिरासत में लिया गया था. इसी तरह मुजफ्फरपुर स्थित एक शेल्टर हाउस में सेक्स रैकेट चलाने की खबर मिलने के बाद वहां से 46 नाबालिग लड़कियों छुड़ाया गया था.