कलराज मिश्र ने कहा कि फिदायीन हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. पूरे देश को चुनौती देते हुए ललकारने की कोशिश की गई है.
उन्होंने कहा,"इसकी घोर निंदा करता हूं. इस आतंकी हमले को लेकर सरकार रणनीति तैयार कर रही है. पाकिस्तान जैश-ए-मोहम्मद का संरक्षणदाता है. इसे सीधे तौर पर पाकिस्तानी हमला कहा जाएगा. पाकिस्तान को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी."
कुशीनगर: मुस्लिमों ने पुतला फूंक कर पाकिस्तान के खिलाफ लगाए नारे
प्रयागराज: शहीद महेश के परिजन बोले- हमले का बदला लिया जाना चाहिए
मिश्र ने कहा,"पूरा देश शहीदों के परिजनों के साथ खड़ा है. इस घटना से निश्चित रूप से दुश्मन देश ने देश के मनोबल को घटाने और तोड़ने का काम किया है. लेकिन, उन्हें पता नहीं है कि भारत किसी को छेड़ता नहीं है. और अगर किसी ने छेड़ा है, तो उसे उसी की भाषा में जवाब भी देंगे."
बता दें कि सीआरपीएफ के 78 गाड़ियों के काफिले में जिस बस पर हमला हुआ, उसका नंबर पांचवां था, इस हमले में सीरआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. हमले में इस्तेमाल विस्फोटक के बारे में सुरक्षा बलों के सूत्रों के मुताबिक 80 किलो हाईग्रेड का RDX इस्तेमाल किया गया.