भोपाल: मध्य प्रदेश में जनता पर एक अतिरिक्त उपकर का बोझ पर सकता है. दरअसल, प्रदेश सरकार ने अपने चुनावी घोषणापत्र में हर पंचायत में गौशाला खोलने का वायदा किया था, लेकिन अब इस वादे को पूरे करने के लिए सरकारी खजाने में पैसे नहीं है. मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार गौशाला खोलने के लिए पैसे का प्रबंध अब जनता पर उपकर लगाकर करना चाहती है.
इस मामले पर मध्य प्रदेश के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह ने कहा पिछली गिनती के मुताबिक प्रदेश में मवेशियों की संख्या में दस लाख की वृद्धि हुई है. ऐसे में इन मवेशियों को आश्रय प्रदान करने के लिए हर पंचायत में गौशाला का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गौशाला बनाने के लिए काफी पैसों की जरूरत है इसी को ध्यान में रखते हुए उपकर लगाया जा सकता है.
वहीं, कमलनाथ सरकार के इस फैसले का बीजेपी ने जमकर विरोध किया है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस ने जल्दबाजी में सरकार बनाने के लिए लोगों से झूठे वायदे किये हैं जिसकी अब पोल खुल रही है. बता दें कि प्रदेश सरकार ने कुछ दिनों पहले गौशाला निर्माण के लिए लोगों से पैसे डोनेट करने की भी अपील की थी. इसके तहत पैसे देने वालों को आयकर में छूट मिलेगी.
यह भी पढ़ें-
पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी के बाद मौसम का बदला मिजाज, दिल्ली में भी हल्की बारिश
महाराष्ट्र में कैसे बन सकती है सरकार? 9 नवंबर तक नहीं बनी बात तो लग सकता है राष्ट्रपति शासन
अयोध्या पर फैसले से पहले यूपी में सीएम योगी ने की बैठक, भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट पर होगी कार्रवाई