(Source: Poll of Polls)
एयर स्ट्राइक का स्वरूप जनता को बताना चाहिए, इसके चित्र आने चाहिए-कमलनाथ
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, ''जो एयर स्ट्राइक है, उसको जो रूप स्वरूप दिया गया ये जनता को बताना चाहिए, इसके चित्र आने चाहिए.
नई दिल्ली: पाकिस्तान में आतंकियों पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है. इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार से सवाल पूछा है. उन्होंने सरकार से एयर स्ट्राइक के बारे में जनता को बताने को कहा है.
कमलनाथ ने कहा, ''जो एयर स्ट्राइक है, उसको जो रूप स्वरूप दिया गया ये जनता को बताना चाहिए, इसके चित्र आने चाहिए. उन्होंने कहा कि कल वायुसेना प्रमुख ने कहा है कि हम जो टारगेट पर जाते हैं, वहां क्या था, क्या नहीं था, क्या हुआ, उससे हमें मतलब नहीं है.''
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के एक बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है जिसमें उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले का उल्लेख दुर्घटना के तौर पर किया. हालांकि बाद में सिंह ने कहा कि इसमें किसी को कोई शक नहीं है कि यह आतंकी हमला था, लेकिन मोदी जी की ट्रोल आर्मी मूल प्रश्नों के उत्तर देने से इनकार कर रही है.
यह भी देखें