संजय गांधी के जन्मदिन पर कमलनाथ ने शेयर की तस्वीरें, बीते दिनों को किया याद
कमलनाथ को हमेशा से गांधी परिवार का करीबी माना जाता रहा है. 1980 में जब कांग्रेस ने उन्हें मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से चुनावी मैदान में उतारा था तब उनका प्रचार करने खुद इंदिरा गांधी गई थी. प्रचार के दौरान उन्होंने राजीव और संजय गांधी के बाद कमलनाथ को तीसरा बेटा बताया था.
भोपाल: बीते रोज कांग्रेस ने मध्य प्रदेश सीएम पद के लिए कमलनाथ के नाम का एलान किया था. आज कमलनाथ ने ट्विटर पर संजय गांधी के जन्म दिन पर उनके साथ तस्वीर साझा करते हुए बीते दिनों को याद किया. कमलनाथ, संजय गांधी के बहुत ही अच्छे दोस्तों में से एक थे. दोनों ने एक साथ पढ़ाई की थी. 1980 में जब पहली बार कांग्रेस ने उन्हें मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से चुनावी मैदान में उतारा था तब उनका प्रचार करने खुद इंदिरा गांधी पहुंची थी. प्रचार के दौरान उन्होंने राजीव और संजय गांधी के बाद कमलनाथ को तीसरा बेटा बताया था.
Remembering the dynamic leader & former MP, Sh. Sanjay Gandhi, on his birth anniversary. #SanjayGandhi pic.twitter.com/i3iHPmka6X
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) December 14, 2018
कमलनाथ की गांधी परिवार से करीबी हमेशा से जगजाहिर रही है. कमलनाथ हर बुरे वक्त में गांधी परिवार के साथ खड़े रहे हैं. इमरजेंसी के बाद जब गांधी परिवार और इंदिरा गांधी राजनीतिक संकट में फंस गई थी तब भी कमलनाथ उनके साथ रहे थे. यही कारण कारण है कि गांधी परिवार ने हमेशा उन्हें अपना माना. केंद्र में मंत्री रहे कमलनाथ का नाम 1984 के सिख दंगा और 1996 के हवाला कांड में भी जुड़ा था. हालांकि कई अहम मंत्रालयों के मंत्री रहने के बाद भी कमलनाथ पर भ्रष्टाचार के कोई संगीन आरोप नहीं लगा.
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस में सीएम पद के लिए काफी उठापटक मची हई थी. कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक आमने-सामने आ गये थे. हालांकि आखिर में सीएम पद के लिए कमलनाथ के नाम पर मुहर लग गई. अब वो 17 दिसंबर को राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.
यह भी देखें: