बरेली: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे बीजेपी नेताओं ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करने के लिए बरेली और आंवला लोकसभा के कार्यकर्ताओं के साथ कमल संदेश बाइक रैली निकाली गयी. इसमें केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, सांसद धर्मेंद्र कश्यप सहित कार्यकर्ता भी बिना हेलमेट पहने बाइक रैली में शामिल हुए. कुछ बाइकों पर तीन-तीन लोग सवार थे. गौरतलब है कि इन दिनों यातायात माह चल रहा है उसके बावजूद भाजपाइयों ने जमकर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई.



सुबह 10 बजे से जुटने लगे बीजेपी कार्यकर्ता


आंवला और बरेली लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं में कमल संदेश बाइक रैली को लेकर जबरदस्त जोश दिखा. हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहले से बताए गए स्थान पर इक्कठे होने लगे. आंवला लोकसभा के हजारों बीजेपी कार्यकर्ता सुबह 10 बजे सुभाष इंटर कॉलेज प्रांगण में पहुंचे. यहां मुख्य अतिथि बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष वी एल वर्मा रहे. कैबिनेट मंत्री धर्म पाल सिंह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरकर 2019 में मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का अनुरोध किया. तो वही बरेली लोकसभा के लिए कार्यकर्ता एमबी इंटर कॉलेज में इक्कठे हुए.



एक से दो लीटर पेट्रोल में दौड़ी बाईकें


आंवला लोकसभा की पांच विधानसभा क्षेत्रों से सुभाष इंटर कॉलेज में एकत्र हुए कार्यकर्ताओं को बाइकों में एक से दो लीटर पैट्रोल डलवाया गया. बाइक सवारों को रैली प्रांगण से नजदीक पम्पो की पर्चीयां बांटी गयीं. ताकि कार्यकर्ता कमल संदेश यात्रा में शामिल हो जाऐं. नेताओं ने पम्प निर्धारित कर पैट्रोल डलवाने की जिम्मेदारी मंडल अध्यक्षों को सौंपी थी. सुभाष इंटर कॉलेज मैदान में दोपहर करीव 12 बजे हजारों की संख्या में बाइकों पर बीजेपी का झंडा लगाये लोग पहुंच गये. रैली का शुभारंभ होते ही पुरैना बस स्टैंड पर बाइकों की संख्या सैकड़ो में बदल गयी. बाइक सवार पेट्रोल मिलने के बाद कॉलेज मैदान से रैली की जगह अपने अपने घरों को रवाना हो गये. हालांकि कुछ कार्यकर्ता पर्ची देने वाले को ही तलाशते रहे. दातागंज के कार्यकर्ताओं ने खुद के खर्चे पर रैली में सामिल होने की बात कही.



फेंक कर दिया कार्यकर्ताओं को भोजन, डंडे भी फटकारे


नेताओं ने मैदान में पैंकिंग भोजन की व्यवस्था कराई और भोजन को विधानसभाओं के हिसाब से वितरित करने की व्यवस्था की. पर कार्यकर्ताओं की भीड़ देख कर भोजन वितरित करने वालों ने भोजन के डिब्बे कार्यकर्ताओं के ऊपर फेंकने आरम्भ कर दिये. कुछ लोगों ने विरोध किया तो वाहन पर सवार लोगों ने डंडे भी फटकारे.


कॉलेज मैदान पर किया कचरा


स्वच्छ भारत मिशन की मुहिम चलाने वाले भाजपाईयों ने सुभाष इंटर कॉलेज में कमल संदेश रैली आरम्भ होने से पहले भोजन की फेंका फेंकी कर भोजन तो बर्बाद किया ही साथ में मैदान में पालिथीन और डिब्बे फेंककर जमकर गंदगी की. नेताओं ने कार्यकर्ताओं के लिए डिब्बे व पॉलीथिन में खाने का इंतजाम किया था. रैली निकालने से पहले कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में ही भोजन किया था और वह मैदान में ही पॉलीथीन और डिब्बे फेंक गये.



केंद्रीय मंत्री ने कहा राम मंदिर मुद्दे पर विहिप समेत सभी हिन्दू दलों का करेंगे समर्थन


रैली में लोगों की भीड़ और कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार काफी खुश हुए. उन्होंने कहा कि हमे इतनी उम्मीद नहीं थी लेकिन काफी संख्या में लोग आए हैं. लोग मोदी सरकार के कामकाज से काफी खुश हैं. लोग चाहते हैं कि एक बार फिर से 2019 में मोदी प्रधानमंत्री बने. संतोष गंगवार ने राफेल मुद्दे पर सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि विपक्ष इसलिए विरोध कर रहा है क्योंकि वो अपनी कमिया छिपाना चाहता है. यही नहीं सीबीआई में चल रहे विवाद पर कहा कि हमारी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है और जिस विभाग में भी गड़बड़ी हो रही है जो लोग कुछ भी गलत कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है.