लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है. लखनऊ पुलिस ने अब दोनों आरोपियों अशफाक और मोइनुद्दीन की फोटो पहचानकर जनता से सूचना देने की अपील की है. पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया समेत तमाम जगहों पर आरोपियों की तस्वीर जारी कर दी गई है.


हत्यारों का सुराग देने पर ढाई लाख के इनाम का एलान


यूपी पुलिस ने कमलेश तिवारी की हत्या की पूरी साजिश का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्यारों का सुराग देने पर ढाई लाख के इनाम का एलान भी किया है. यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक की पुलिस से यूपी पुलिस संपर्क कर के जांच कर रही है. हम जांच को लॉजिकल एंड तक जल्द पहुंचा देंगे.


चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली 


पुलिस की ओर से दावों का दौर जारी है लेकिन सच यही है कि चार दिन बाद तक पुलिस के हाथ खाली हैं. वो भी तब जब हत्या के आरोपियों ने हर जगह अपनी पहचान जाहिर की. सीसीटीवी में हर जगह उनके आने-जाने की तस्वीरें कैद हैं. पुलिस हत्यारों की तलाश में लगातार छापे मार रही है. इस केस में डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों से पूछताछ हो चुकी है.


दोनों लगातार ठिकाने बदल रहे हैं


इतना ही नहीं 60 से अधिक कैमरों के फुटेज खंगाले गए हैं. इनमें से कई में अशफाक और मोइनुद्दीन देखे भी गए हैं, लेकिन हर बार पुलिस के पहुंचने से पहले वो फरार हो गए. बताया जा रहा है कि दोनों लगातार ठिकाने बदल रहे हैं. हत्या के चार दिन बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी का इंतजार है. इस बीच साजिश में शामिल तीन लोगों को सूरत से लखनऊ लाया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है.


यह भी पढ़ें-


जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक बोले- जरूरत पड़ेगी तो पीओके के भीतर घुस कर भी करेंगे कार्रवाई

Poll Of Polls: हरियाणा- महाराष्ट्र में बीजेपी के सिर बंधेगा जीत का सेहरा, फडणवीस और खट्टर फिर बैठेंगे कुर्सी पर


देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार तीसरे साल बढ़ा, यूपी पहले पायदान पर- NCRB


असम की BJP सरकार का बड़ा फैसला, 2020 के बाद 2 से ज्यादा बच्चे वालों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी