भोपाल: कन्हैया कुमार के दिग्विजय सिंह के लिए प्रचार करने पर संशय, CPI ने केरल-पश्चिम बंगाल भेजा
बिहार के बेगूसराय सीट पर कन्हैया के खिलाफ महागठबंधन ने तनवीर हसन को मैदान में उतारा है. इस महागठबंधन में कांग्रेस भी शामिल है. यानि पार्टी यहां कन्हैया का विरोध कर रही है जबकि भोपाल सीट पर वह कन्हैया से प्रचार करवाने के मूड में है.
नई दिल्ली: बिहार की बेगूसराय सीट से लेफ्ट के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के भोपाल में दिग्विजय सिंह के लिए प्रचार करने के आसार अब कम नजर आ रहे हैं. कन्हैया की अपनी पार्टी (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) ने उन्हें केरल और पश्चिम बंगाल में प्रचार के लिए भेजा है. कन्हैया को आठ और नौ मई को भोपाल में दिग्विजय सिंह के लिए प्रचार करना था. इसका एलान खुद दिग्विजय सिंह ने भोपाल सीपीआई के कार्यालय में किया था. भोपाल सीट पर 12 मई को वोट डाले जाने हैं और मौसम के साथ यहां की सियासत भी गर्माती नजर आ रही है.
कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने भोपाल में कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय पहुंचकर कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि कन्हैया कुमार ने कभी भी देश विरोधी नारेबाजी नहीं की, उनके खिलाफ झूठ फैलाया गया है. दिग्विजय ने यह भी कहा, ''कन्हैया कुमार देश विरोधी नारे लगाता तो मैं उसे कभी नहीं बुलाता.'' ध्यान रहे कि कम्युनिस्ट पार्टी ने भोपाल में दिग्विजय सिंह को समर्थन देने का एलान किया है. भोपाल सीट पर 12 मई को वोट डाले जाने हैं और मौसम के साथ यहां की सियासत भी गर्माती नजर आ रही है.
भोपाल सीट से बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है और वह लगातार सभाएं कर रही हैं. वह राष्ट्रवाद के साथ-साथ कथित तौर पर भगवा आतंकवाद शब्द गढ़े जाने को लेकर कांग्रेस को घेर रही हैं. कन्हैया को प्रचार के लिए बुलाए जाने पर भी साध्वी ने दिग्विजय पर निशाना साधा था. साध्वी ने कहा था, '' कि हिंदुत्व और भगवा को आतंकवाद कहने वालों की इतनी बड़ी पराजय होगी कि कभी सोचा भी नहीं होगा. अभी तो मैंने सुना है कि टुकड़े टुकड़े गैंग के मुखिया को बुला रहा है, जब मति भ्रष्ट होती है तब सरस्वती मां कृपा करती है. धर्म के काम बढ़ते हैं और अधर्म का विनाश होता है.''