UP: कानपुर के 10वीं के छात्र ने बनाया अनोखा ब्लूटूथ कंट्रोल्ड सेनेटाइजर रोबोट, जानिए- क्या है इसकी खूबियां
यूपी के कानपुर के रहने वाले 10वीं के छात्र मयंक सक्सेना ने अनोखा ब्लूटूथ कंट्रोल्ड सेनेटाइजर रोबोट बनाया है. ये न सिर्फ आपके शरीर को ऑटोमेटिक सेनिटाइज करेगा, बल्कि शरीर का तापमान भी बताएगा.
![UP: कानपुर के 10वीं के छात्र ने बनाया अनोखा ब्लूटूथ कंट्रोल्ड सेनेटाइजर रोबोट, जानिए- क्या है इसकी खूबियां Kanpur 10th Student Mayank Saxena created unique Bluetooth controlled sanitizer robot UP: कानपुर के 10वीं के छात्र ने बनाया अनोखा ब्लूटूथ कंट्रोल्ड सेनेटाइजर रोबोट, जानिए- क्या है इसकी खूबियां](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/26000624/kanpur-sanitizer-robot.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कानपुरः हुनर की कोई उम्र नहीं होती है. अगर आप के अंदर लगन हो, तो आप कुछ भी कर सकते हैं. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है यूपी के कानपुर जिले के रहने वाले 10वीं के छात्र ने. जिसने इस कोरोना काल में एक सेनेटाइजर रोबोट तैयार किया है. जिसकी खास बात ये है कि ये रोबोट पूरी तरह से आटोमैटिक है और इसको मोबाइल से हैंडिल किया जा सकता है. यहीं नहीं, इस छात्र ने इसके काम करने की पूरी प्रोग्रामिंग भी खुद ही बनाई है.
जूही निवासी 10वीं के छात्र मयंक सक्सेना ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए एक रोबोट तैयार किया है, जो ना सिर्फ आपके शरीर को ऑटोमेटिक सेनिटाइज करेगा, बल्कि शरीर का तापमान भी बताएगा. यह एक ब्लूटूथ कंट्रोल्ड रोबोट है. ये खूबियां इसे अन्य सेनेटाइजर मशीन से अलग करती हैं. अपने आप में अनोखे सैनिबॉट के प्रोटोटाइप को तैयार करने में महज 1300 रुपये का खर्च आया है.
मयंक ने बताया कि इसकी कंट्रोलिंग मोबाइल से हो जाती है. यहीं नहीं, इसमें जो थर्मामीटर लगा है, इसको टच करते ही आप के शरीर का टेंपरेचर रिकॉर्ड हो जाएगा. अगर शरीर का टेंपरेचर ज्यादा होगा, तो ये बता देगा. सामने की ओर सेंसर लगा हुआ है, जिसके पास आते ही मोटर स्टार्ट हो जाएगी और आप अपना हाथ सेनेटाइज कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Coronavirus Updates नोएडा में कोविड-19 के 98 नये रोगी मिले, संक्रमितों की संख्या 1669 तक पहुंची
कल पीएम मोदी करेंगे सीएम योगी के ड्रीम प्रोग्राम की शुरुआत, यूपी के 1 करोड़ लोगों को मिलेंगे रोजगार के अवसर![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![तहसीन मुनव्वर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3df5f6b9316f4a37494706ae39b559a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)