कानपुर (रिपोर्टर प्रभात अवस्थी के इनपुट से). कानपुर राजकीय संवासिनी गृह में अबतक 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप है. प्रशासन की चिंताएं उस वक्त और बढ़ गई जब इनमें से 7 लड़किया गर्भवती पाई गईं. इस खबर के सामने आने के बाद सियासी हलकों और सोशल मीडिया पर कई अफवाहों की चर्चा तेज रही. तमाम लोगों ने सरकार और उनकी व्यवस्था पर सवाल उठाये. हालांकि कानपुर जिला प्रशासन ने तुरंत हरकत में आते हुये पूरे मामले की अपने स्तर पर जांच की. प्रशासन ने भ्रामक खबरों पर सफाई दी. शहर के जिलाधिकारी डा. ब्रह्म देव राम तिवारी ने बताया कि इस संरक्षण गृह में कुल 57 बालिकाएं कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं. इनमें 7 गर्भवती थीं.
उन्होंने बताया कि पांच कोविड संक्रमित थीं और दो की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ये पांचों कोविड पॉजिटिव आगरा, एटा, कन्नौज, फिरोजाबाद व कानपुर के बाल कल्याण समिति के माध्यम से पॉस्को एक्ट के तहत यहां लाई गई थीं. सातों बालिकाएं प्रवेश के समय से ही गर्भवती थीं. पांच बालिकाएं जो कोरोना संक्रमित पाई गई थीं, उनमें दो को जिला अस्पताल, तीन को रामा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिये कोविड प्रोटोकाल के अनुसार भर्ती कराया गया है. जिले के एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि आगरा, कन्नौज से ये लड़कियां जब यहां लाई गई थी, उस वक्त ही यह कन्फर्म हो गया था कि वे गर्भवती हैं.
संक्रमण संवासिनी गृह में कैसे फैला, इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है. संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है. जिन लोगों की ट्रेसिंग हो गई है, उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है.
प्रियंका गाधी ने योगी सरकार को घेरा
कानपुर की इस घटना पर कांग्रेस नेता प्रिंयका गांधी ने यूपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'कानपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह में 57 बच्चियों को कोरोना की जांच होने के बाद एक हैरानी करने वाला तथ्य सामने आया. 2 बच्चियां गर्भवती निकलीं और एक को एड्स पॉजिटिव निकला. मुजफ्फरपुर (बिहार) के बालिका गृह का पूरा किस्सा देश के सामने है. यूपी में भी देवरिया से ऐसा मामला सामने आ चुका है. ऐसे में पुनः इस तरह की घटना सामने आना दिखाता है कि जांचों के नाम पर सब कुछ दबा दिया जाता है लेकिन सरकारी बाल संरक्षण गृहों में बहुत ही अमानवीय घटनाएं घट रही हैं.'
ये भी पढ़ें.
UP कानपुर में फूटा कोरोना बम, महिला संरक्षण गृह से 49 पॉजिटिव केस सामने आये, प्रशासन में हड़कंप
उत्तर प्रदेश में पूरी तरह सक्रिय हुआ मानसून, कई इलाकों में हुई बारिश, गर्मी से मिली राहत