बीजेपी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के डॉक्यूमेंटेशन एवं ग्रंथालय विभाग की क्षेत्रीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की 17 जिला इकाइयों के विभाग के क्षेत्रीय संयोजक उपस्थित थे. बैठक पार्टी के डॉक्यूमेंटेशन एवं ग्रंथालय विभाग के क्षेत्रीय संयोजक दीपू पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
इस मौके पर क्षेत्रीय संयोजक दीपू पाण्डेय ने कहा कि किसी भी देश की संस्कृति उसके विकास व अस्तित्व का आधार होती है. देश की संस्कृति को सुरक्षित और संरक्षित करने और आगे आने वाली पीढ़ियों तक उसको पहुंचाने का काम उस देश का साहित्य करता है. इसलिए यह आवश्यक है कि देश की संस्कृति सभ्यता और अधिष्ठान से संबंधित सभी साहित्य को सुरक्षित किया जाए. उसको आगे आने वाली पीढ़ियों को अध्ययन करने के लिए उपलब्ध कराया जाए.
क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी मोहित पांडेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने सभी कार्यालयों में डॉक्यूमेंटेशन एवं ग्रंथालय विभाग के लिए अलग से व्यवस्था करेगा जिसमें कि भारतीय जनता पार्टी के सभी डाक्यूमेंट्स को रखा जाएगा. पार्टी से संबंधित जो भी साहित्यिक सामग्री किसी पुस्तक में, पत्रिका में, समाचार पत्र में या अन्य किसी भी प्रकार की पुस्तकों में है उसको सुरक्षित रखा जाएगा.