कानपुर: यूपी बोर्ड के नतीजे आ चुके हैं. हाईस्कूल के टॉपर गौतम रघुवंशी ने कानपुर के नाम रौशन कर दिया है. अपनी इस सफलता का श्रेय गौतम पैरेंट्स और टीचर को देना चाहते हैं. गौतम में कई ख़ास बाते हैं, वो जितने अच्छे पढाई में हैं उतना ही अच्छा वो गाना भी गाते हैं. गौतम के हाई स्कूल में 97.80 प्रतिशत अंक हैं. लेकिन ये अंक गौतम की उम्मीदों से कम हैं. उनको 99 प्रतिशत अंको की उम्मीद थी. इस सफलता के बाद से गौतम के पैरेंट्स के साथ ही साथ स्कूल का स्टाफ भी जश्न मना रहा है.
विजय नगर में रहने वाले धीरज रघुवंशी नगर निगम में कर्मचारी हैं. परिवार में पत्नी सुधा और बेटे गौतम रघुवंशी के साथ रहते हैं. गौतम परिवार का एकलौता बेटा है. गौतम जवाहर नगर स्थिति ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में पढता है. स्कूल के टीचरों ने उसे मिठाई खिलाकर बधाई दी वहीं उसके दोस्तों ने भी जमकर मस्ती की.
गौतम रघुवंशी का कहना है कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूँ जो हमेशा से टीचरों और पैरेंट्स का सपोर्ट मिला है. आज मुझे जो सफलता मिली है उसी का नतीजा है.
गौतम ने बताया कि मेरे घर में पापा और मम्मी मुझे पढाई के लेकर बहुत सपोर्ट करते थे. काम की वजह से पापा मुझ पर कम ध्यान दे पाते थे लेकिन मम्मी मुझे बहुत मोटिवेट करती थीं. पढाई को लेकर मुझे कभी किसी ने डांट नहीं लगाई है. मेरे मन कोई ऐसा विचार नहीं था कि मै टॉप करुंगा बल्कि मैं अपने ढंग से अपनी पढाई कर के परीक्षा दे रहा था. जब एग्जाम समाप्त हुए तो मुझे विश्वास था कि मेरे नंबर 98 से 99 प्रतिशत के बीच में रहेंगे.
उन्होंने बताया कि एग्जाम के वक्त मैं रात के वक्त सिर्फ 12 बजे तक पढाई करता था. कभी-कभी तो 11 बजे सो जाता था लेकिन सुबह 4 बजे उठकर उठकर पढाई करता था. गौतम ने बताया कि एग्जाम के वक्त याद करने का सबसे अच्छा तरीका लिख-लिख कर याद करने का होता है. जब आप किसी सब्जेक्ट को लिख-लिख कर याद करेंगे तो एग्जाम की कॉपी में वर्ड टू वर्ड उतार कर आएंगे. गौतम ने कहा कि वो प्रधानमंत्री से बहुत प्रभावित है.