कानपुर मामला : विपक्षी दलों के निशाने पर योगी सरकार, अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बदमाशों के साथ हुई गोलीबारी में मारे गये पुलिसकर्मियों के मामले में विपक्षी दल सरकार पर निशाना साध रहा है. एक सुर में सबने इस मामले में सख्त कार्यवाही की मांग उठाई है.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गये पुलिसकर्मियों के मामले को लेकर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर हो गया है. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी सबने इस घटना पर अपनी नाराजगी जताई है.
गौरतलब है कि कानपुर में देर रात शातिर बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए . कई सिपाहियों को बेहद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
...आमजन व पुलिस तक सुरक्षित नहीं है।
कानून व्यवस्था का जिम्मा खुद सीएम के पास है। इतनी भयावह घटना के बाद उन्हें सख़्त कार्यवाही करनी चाहिए। कोई भी ढिलाई नहीं होनी चाहिए। 2/2 — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 3, 2020
प्रियंका गांधी ने कहा- यूपी में कानून व्यवस्था बेहद बिगड़ चुकी है, अपराधी बेखौफ हैं
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, " बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें यूपी पुलिस के सीओ, एसओ सहित 8 जवान शहीद हो गए. यूपी पुलिस के इन शहीदों के परिजनों के साथ मेरी शोक संवेदनाएं. यूपी में कानून व्यवस्था बेहद बिगड़ चुकी है, अपराधी बेखौफ हैं."
उन्होंने आगे लिखा कि "आमजन व पुलिस तक सुरक्षित नहीं है. कानून व्यवस्था का जिम्मा खुद सीएम के पास है. इतनी भयावह घटना के बाद उन्हें सख्त कार्यवाही करनी चाहिए. कोई भी ढिलाई नहीं होनी चाहिए."
1. कानपूर में शातिर अपराधियों द्वारा एक भिड़न्त में डिप्टी एसपी सहित 8 पुलिसकर्मियों की मौत व 7 अन्य के आज तड़के घायल होने की घटना अति-दुःखद, शर्मनाक व दुर्भाग्यपूर्ण। स्पष्ट है कि यूपी सरकार को खासकर कानून-व्यवस्था के मामले में और भी अधिक चुस्त व दुरुस्त होने की जरूरत है। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) July 3, 2020
मायावती ने कहा- यूपी सरकार को कानून-व्यवस्था के मामले में और भी अधिक चुस्त व दुरुस्त होने की जरूरत
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, "कानपुर में शातिर अपराधियों द्वारा एक भिड़न्त में डिप्टी एसपी सहित 8 पुलिसकर्मियों की मौत व 7 अन्य के आज तड़के घायल होने की घटना अति-दु:खद, शर्मनाक व दुर्भाग्यपूर्ण. स्पष्ट है कि यूपी सरकार को खासकर कानून-व्यवस्था के मामले में और भी अधिक चुस्त व दुरुस्त होने की जरूरत है."
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "इस सनसनीखेज घटना के लिए अपराधियों को सरकार को किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहिए, चाहे इसके लिए विशेष अभियान चलाने की जरूरत क्यों न पड़े. सरकार मृतक पुलिस के परिवार को समुचित अनुग्रह राशि के साथ ही परिवार के किसी सदस्य को नौकरी भी दे, बीएसपी की यह मांग है."
उप्र की भाजपा सरकार अपनी पोलपट्टी खुलने के डर से आनन-फ़ानन में मुख्य अपराधी को न पकड़कर छोटी-मोटी मुठभेड़ दिखाने का नाटक करवा रही है. इससे पुलिसकर्मियों का मनोबल और गिरेगा तथा पुलिस का आक्रोश भी बढ़ेगा. सरकार तुरंत मुआवज़ा घोषित करे व परिजनों को हर संभव संरक्षण दे. निंदनीय!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 3, 2020
अखिलेश यादव बोले- छोटी-मोटी मुठभेड़ दिखाने का नाटक करवा रही है यूपी सरकार
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा "कानपुर की दुखद घटना में पुलिस के 8 वीरों की शहादत को श्रद्घांजलि. उप्र की भाजपा सरकार अपनी पोलपट्टी खुलने के डर से आनन-फानन में मुख्य अपराधी को न पकड़कर छोटी-मोटी मुठभेड़ दिखाने का नाटक करवा रही है. इससे पुलिसकर्मियों का मनोबल और गिरेगा तथा पुलिस का आक्रोश भी बढ़ेगा. सरकार तुरंत मुआवजा घोषित करें व परिजनों को हर संभव संरक्षण दें. निंदनीय."
यूपी: कानपुर में पुलिस टीम पर हमला, सीओ और एसओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद- देखें तस्वीरें यूपी: कानपुर में आठ पुलिसकर्मी शहीद, समाजवादी पार्टी ने कहा- 'रोगी सरकार' के जंगलराज में 'हत्या प्रदेश' बना उत्तर प्रदेश