कानपुर: तीन राज्यो में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस पार्टी में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में खुद को मजबूत करने लिए लोकसभा चुनाव से पहले प्रबुद्ध वर्ग से जुड़ने का एक खास तरीका निकाला है. कांग्रेस सेवादल के कार्यक्रता प्रबुद्ध वर्ग के साथ क्रिकेट मैच खेल कर उनको पार्टी और संगठन से जोड़ने की योजना बनाई है. कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने इसकी रूप रेखा तैयार कर ली है. बहुत ही जल्द कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता ब्यूरोकेट्स और प्रबुधवर्ग के साथ क्रिकेट के मैदान में दिखाई देने वाले हैं. क्रिकेट के मैदान से प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सियासी गेम खेलने जा रही है.
कानपुर बुंदेलखंड के कांग्रेस सेवादल प्रभारी संगीत तिवारी ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पांडेय ने प्रबुधवर्ग के साथ मैच खेलने की हरी झंडी दी है. कांग्रेस सेवादल अधिवक्ता, सरकारी अधिकारी, इंजिनियर, रिटायर्ड सैनिक और पत्रकारों के साथ मैत्री मैच खेलने की योजना बनाई गयी है. क्रिकेट मैच एक ऐसा गेम है जो बहुत लोकप्रिय है. कांग्रेस सेवादल मैच खेलकर प्रबुधवर्ग के दिलो में जगह बनायेगी. उन्हें मैच खेलकर हम संगठन से जोड़ने का काम करेंगे.
उन्होंने बताया कि इस यह मैच 20-20 ओवर के होंगे. जीतने वाली टीम को कांग्रेस सेवादल की तरफ से सम्मानित किया जाएगा. मैच के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस सेवादल एनएसयूआई, कांग्रेस पार्टी समेत सभी कार्यकर्ता दर्शक के रूप में मौजूद रहेंगे. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता मैच देखने आ सकते हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दी जिम्मेदारी
संगीत तिवारी के मुताबिक 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सेवा दल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. राहुल गांधी ने सेवादल के कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर कमिटी बनाने का आदेश दिया है. इससे पहले कांग्रेस सेवादल कभी चुनाव में सक्रिय नहीं रहा है. हमने एक बूथ 20 यूथ की योजना तैयार की है. पूरे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस सेवादल ने बूथ स्तर पर कमिटी गठन का कार्य भी कर दिया है. इस पूरे काम की मॉनिटरिंग स्वयं राहुल गांधी कर रहे हैं. इसके साथ ही एक आंकड़ा यह भी सामने आया है कि जिस प्रकार कांग्रेस को तीन राज्यों में सफलता मिली है. बड़ी संख्या में कांग्रेस सेवा दल यूथ ब्रिग्रेड से युवा जुड़े हैं. प्रदेश का यूथ राहुल गांधी से जुड़ना चाहता है उनको सुनना चाहता है.
राहुल गांधी ने पार्टी को एक जुट होने का दिया मंत्र
संगीत तिवारी ने बताया कि बीते 19 और 20 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस सेवादल की बैठक हुई थी. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश हमारे लिए सबसे अहम है. इस चुनाव में कांग्रेस सेवादल को मुख्य भूमिका निभानी है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना है. अगर यूपी गठबंधन होता है तो अलग रणीनीति से काम करना होगा. इगर गठबंधन नहीं होता है तो उसके लिए रणनीति बदलनी पड़ेगी. हमें एकजुट होकर विपक्ष पर अटैक करने की पॉलिटिक्स करने की जरूरत है. समय और हालात के साथ ही राजनीति का स्वरुप भी बदला है. अगर विपक्षियों को घेरना है तो आक्रामक होना पड़ेगा.
कानपुर: क्रिकेट के मैदान से लोकसभा चुनाव का सियासी खेल खेलेगा कांग्रेस सेवादल
एबीपी न्यूज
Updated at:
04 Jan 2019 12:56 PM (IST)
कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने इसकी रूप रेखा तैयार कर ली है. बहुत ही जल्द कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता ब्यूरोकेट्स और प्रबुधवर्ग के साथ क्रिकेट के मैदान में दिखाई देने वाले हैं. क्रिकेट के मैदान से प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सियासी गेम खेलने जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -