एक्सप्लोरर
Advertisement
डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने हजारों परिवारों को बेघर होने से बचाया, रक्षा मंत्रालय की जमीन खाली कराने पहुंचे थे मिलिट्री के जवान
दरअसल मंगलवार को मिलिट्री के जवान जेसीबी लेकर बस्ती खाली कराने के लिए पहुंचे थे. यह जमीन रक्षा मंत्रालय की है. रक्षा मंत्रालय की तरफ से बीते कई महीने से अवैध रूप से रह रहे लोगों जमीन खाली करने के लिए नोटिस दिया जा रहा था.
कानपुर: सांसद डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने सर्दी के इस मौसम में हजारों परिवारों को बेघर होने से बचा लिया. दरअसल मंगलवार को मिलिट्री के जवान जेसीबी लेकर बस्ती खाली कराने के लिए पहुंचे थे. यह जमीन रक्षा मंत्रालय की है. रक्षा मंत्रालय की तरफ से बीते कई महीने से अवैध रूप से रह रहे लोगों जमीन खाली करने के लिए नोटिस दिया जा रहा था.
इस नोटिस की वजह से परिवारों में हड़कंप मचा हुआ था. जब डॉ जोशी को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने भारत सरकार के रक्षा सचिव संजय मित्रा से बात कर जनहित को ध्यान में रखते हुए मिलिट्री की इस कार्रवाई को रुकवा दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा सख्त लहजे में कहा कि जब कोई वैकल्पिक व्यवस्था नही की जाती है सभी परिवार इसी जमीन पर रहेंगे.
कैंट थाना क्षेत्र स्थित छावनी क्षेत्र में बनिया बाजार में हजारों परिवार बीते कई दशक से मकान बना कर अवैध रूप से रह थे. सभी परिवारों को इस बात की चिंता सता रही थी कि सर्दी के मौसम में कहा जायेंगे. बच्चों की पढ़ाई और यहां रह लोगों के रोजगार पर असर पड़ेगा.
मंगलवार को बड़ी संख्या में मिलिट्री के जवान जेसीबी लेकर बस्ती खाली कराने के लिए पहुंच गए. पूरी बस्ती में कोहराम मच गया बस्ती के लोग कानपुर सांसद डॉ. मुरली मनोहर जोशी के कार्यालय पहुंचे. डॉ जोशी के निजी सचिव संजय सिंह ने पूरे प्रकरण की जानकारी सांसद को मोबाइल फोन पर दी.
डॉ. जोशी के निजी सचिव ललित सिंह ने बताया कि जब मैंने उन्हें पूरा प्रकरण बताया तो उन्होंने रक्षा मंत्रालय के रक्षा सचिव संजय मित्रा से बात कर फ़िलहाल इस कार्रवाई को रुकवा दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक हजारों परिवारों के रहने की व्यवस्था नहीं हो जाती है उन्हें वहां से नहीं हटाया जाये.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion