कानपुर: यूपी में उपचुनाव का बिगुल बज चुका है, चुनाव निश्चित हैं. तारीखों का एलान भी हो चुका है. ऐसे में पार्टियों जी जान से अपनी पैठ जमाने और जोड़ तोड़ में लग गई हैं. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) घाटमपुर के विधायक रहे आरपी कुशवाहा और कानपुर नगर के अध्यक्ष रहे सुरेंद्र कुशवाहा को गुरुवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इन दोनों नेताओं पर पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप है.


कानपुर बसपा जिलाध्यक्ष राम शंकर कुरील ने गुरुवार को अपने पत्र में बताया कि पूर्व विधायक आरपी कुशवाहा और महानगर के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. उन्होंने पार्टी नेतृत्व से आदेशों के अनुपालन में दोनों नेताओं को बाहर किया है. जिलाध्यक्ष के अनुसार दोनों ही नेता पार्टी विरोधी दलों के नेताओं से मिलकर कार्य कर रहे थे. इसकी जानकारी पार्टी नेतृत्व को हो गई थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है.


आरपी कुशवाहा लोकसभा चुनाव से पहले भी बसपा से निष्कासित किए गए थे, लेकिन चुनाव के समय इन्हें पार्टी में फिर शामिल कर लिया गया था. आरपी कुशवाहा बसपा के पुराने और कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं. आरपी कुशवाहा दो बार से बिठूर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन हार का सामना करना पड़ रहा है.


इनकी पत्नी रीता कुशवाहा जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं. वहीं सुरेंद्र कुशवाहा के समर्थकों की भी अच्छी खासी संख्या है. लोकसभा चुनाव के दौरान वे पार्टी के महानगर अध्यक्ष थे. इन्हें हमीरपुर उप चुनाव में बसपा प्रत्याशी नौशाद अली के प्रचार की जिम्मेदारी देकर भेजा गया था.


दोनों नेताओं ने मीडिया में अपना बयान भी जारी किया कि पार्टी की नीतियों और नेताओं के रवैये से दुखी होकर उन्होंने बुधवार को अपना इस्तीफा पार्टी मुखिया को फैक्स कर दिया था. इसके बाद निष्कासन की सूचना जारी की गई.


इन सीटों पर होना है चुनाव
उत्तर प्रदेश की लखनऊ कैंट, बाराबंकी की जैदपुर, चित्रकूट की मानिकपुर, सहारनपुर की गंगोह, अलीगढ़ की इगलास, रामपुर, कानपुर की गोविंदनगर, बहराइच की बलहा, प्रतापगढ़, मऊ की घोसी और अंबेडकरनगर की जलालपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं.


हमीरपुर उपचुनाव परिणाम
बीजेपी के युवराज सिंह को कुल 74409 मिले. वोट शेयर के हिसाब से ये 38.55 फीसदी है. वहीं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को 56542 वोट मिले जो 29.29 फीसदी वोट शेयर है. बीएसपी के उम्मीदवार को 14.92 वोट शेयर के साथ कुल 28798 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार ने 8.34 वोट शेयर के साथ कुल 16097 वोट हासिल किए.


यूपी की कानून व्यवस्था पर अखिलेश का निशाना, कहा- रामराज्य नहीं, नाथूराम राज्य चल रहा है


अलीगढ़: गुटखा के रुपये मांगने पर दुकानदार को मारी गोली, तमंचा लहराते हुए हो गए फरार


यूपी: कोर्ट के आदेश के बाद लिए गए चिन्मयानंद और पीड़ित छात्रा की आवाज के नमूने