कानपुर: आईपीएस सुरेन्द्र दास के सुसाइड केस अभी भी रहस्य बना हुआ है. अब इस रहस्य से शायद ही कभी पर्दा उठ पाए कि उन्होंने क्यों सुसाइड किया था. पुलिस जांच में ससुराल पक्ष और सुरेन्द्र दास के परिजनों को भी क्लीन चिट दी जा चुकी है. सुरेन्द्र दास से जुड़ी उनकी यादों का भी बंटवारा दो हिस्सों में हो गया. सुरेन्द्र दास के ससुराल पक्ष और उनके परिजनों ने आपसी सहमती से गृहस्थी के सामानों का बंटवारा कर लिया. सुरेन्द्र दास के परिवार की आंखों में आंसू थे.


सुरेन्द्र दास ने बीते 5 सितम्बर की सुबह सरकारी आवास पर जहरीला पदार्थ खाया था. जब उनकी तबियत बिगड़ी तो उनके पत्नी डॉ रवीना सिंह ने उन्हें रिजेंसी हास्पिटल में एडमिट कराया था. उनके इलाज के लिए तीन डाक्टर्स का पैनल भी मुंबई से आया था. सुरेन्द्र दास 5 दिनों तक हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते रहे. 9 सितम्बर को वो जिन्दगी की जंग हार गए.

सुरेन्द्र दास के निधन के बाद उनकी गृहस्थी का सामान सरकारी आवास में ही एक कमरे में सुरक्षित रख दिया गया था. बीते हफ्ते सुरेन्द्र दास के ससुराल वाले उनका सामान लेने के लिए पहुंचे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें वापस लौटा दिया था और कहा था कि जब सुरेन्द्र दास के परिवार के लोग आ जायेंगे और आपसी सहमती होगी तभी गृहस्थी के सामान का बंटवारा होगा.

बीते मंगलवार को पुलिस की मौजूदगी में सुरेन्द्र दास के परिजनों और ससुराल पक्ष में गृहस्थी का सामान आधा-आधा बांट दिया गया. उनके कपड़े, फोटो फ्रेम में लगी तस्वीरें और उनके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं को देख परिवार वाले अपने आंसू रोक नहीं सके.

सुरेन्द्र दास के निधन के बाद ये था घटनाक्रम

आईपीएस सुरेन्द्र दास के भाई नरेन्द्र दास ने कानपुर एसएसपी अनंतदेव तिवारी को एक प्रार्थना पत्र दिया था. जिसमें उन्होंने पुलिस से गुजारिश की थी भाई की सुसाइड करने की वजह का पता लगाया जाये. एसएसपी ने उनके सुसाइड के जांच की जिम्मेदारी सुरेन्द्र दास के क्लासमेट रहे संजीव सुमन को सौंपी थी.

इसके बाद सुरेन्द्र दास के ससुर रावेन्द्र सिंह मीडिया के सामने आये थे. उन्होंने सुरेन्द्र दास के भाई, भाभी और मां पर गंभीर आरोप लगाये थे. उनका कहना था कि भाई नरेन्द्र ,भाभी नेहा और मां इंदु लगातार पैसो के लिए सुरेन्द्र दास को प्रताड़ित करते थे और दामाद और बेटी के रिश्ते को तोड़ना चाहते थे. जिसकी वजह से वो तनाव में रहते थे. उन्होंने कहा था कि इसी वजह से उन्होंने सुसाइड किया है.

सुसाइड केस की जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस अब ससुराल पक्ष और सुरेन्द्र दास के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए थे. जिसमें सुरेन्द्र दास की पत्नी रवीना सिंह के भी पुलिस ने बयान दर्ज किये गए थे. पुलिस ने उनके सभी मिलने जुलने वालों से भी बात की थी. पुलिस ने सभी को क्लीन चिट दे दी है.

वहीं आईपीएस सुरेन्द्र दास के सरकारी आवास से पुलिस को पैनड्राइव, दो सीडी और दो टूटे हुए मोबाइल भी बरामद हुए थे. पुलिस ने सुरेन्द्र दास के मोबाइल का डेटा रिकवर करने के प्रयास में जुटी है, वहीं सीडी और पैनड्राइव को भी फारेंसिक लैब आगरा जांच के लिए भेजा गया है. जांच कर रहे सुरेन्द्र दास के क्लासमेट संजीव सुमन को भी उम्मीद है कि शायद मोबाइल या फिर पैनड्राइव और सीडी में कोई सुराग मिल जाये.