कानपुर: भीषण बारिश ने उजाड़ दिया आशियाना, पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं लोग
शहर के कई इलाकों में हाल बेहाल है, शहरी इलाकों के साथ-साथ कानपुर साउथ के वरुण विहार बस्ती, गुजैनी रावणदासपुरम, केशव नगर, भीम नगर, बाबा नगर, नारायणपुरी कर्रही,चंदीपुरवा और खाड़ेपुर सबसे प्रभावित इलाके हैं.यहां लोगों के घरों के समान तक डूब गए हैं.
कानपुर: कानपुर में लगातार हो रही बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, लोग पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. मंगलवार को स्थितियां और बदतर हो गईं, जब रिहाइशी इलाके, सड़कें,दुकानें सब जलमग्न हो गए.
शहर के कई इलाकों में हाल बेहाल है, शहरी इलाकों के साथ-साथ कानपुर साउथ के वरुण विहार बस्ती, गुजैनी रावणदासपुरम, केशव नगर, भीम नगर, बाबा नगर, नारायणपुरी कर्रही,चंदीपुरवा और खाड़ेपुर सबसे प्रभावित इलाके हैं.यहां लोगों के घरों के समान तक डूब गए हैं.
बर्रा, वरुण विहार बस्ती और गुजैनी रावणदासपुरम के लोगों को सबसे अधिक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है, यहां पांडु नदी के उफान में गरीबों के सैकड़ों घर बह गए और कितने जल समाधि ले चुके हैं. यहां के लोग जो भी थोड़ा बहुत समान निकाल सके उसे लेकर सड़कों पर रहने को मजबूर हैं, परेशान लोग यहां से पलायन भी कर रहे हैं.
वहीं लगातार हो रही बारिश से हुए नुकसान और जलभराव की स्थितियों के निरीक्षण के लिए मंगलवार सुबह कानपुर जिलाधिकारी, एसएसपी, नगर आयुक्त व नगर निगम की टीमें पहुंची. डीएम और उनकी टीम ने सबसे अधिक समय कानपुर दक्षिण के इलाकों में बिताया. यहां के हालात देखकर जिलाधिकारी ने नगर निगम अधिकारियों पुलिस, जिला मजिस्ट्रेट समेत अन्य अधिकारियों को सख्त आदेश दिए और स्थितियों में सुधार लाने के निर्देश जारी किए. लेकिन कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थितियां हो जाने के चलते अभी इन इलाकों में स्थितियां सामान्य होने की कोई भी गुंजाइश नही लग रही है.
इन इलाकों में चारो तरफ बर्बादी और तबाही का मंजर है. यहां के लोगों में जनप्रतिनिधियों, सरकार और जिला प्रसाशन के खिलाफ खासी नाराजगी देखने को मिली. नाराज लोगों ने कहा कि वोट लेने तो सब आते हैं पर ऐसी स्थिति में उनकी सुध कोई नहीं लेने आया.