कानपुर: भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस कर आतंक के ठिकानों को नष्ट कर दिया और पुलवामा का बदला लिया. जैसे ही ये खबर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को लगी, उनके दिलों में सुकून तैर गया.


शहीद श्याम बाबू की पत्नी ने कहा कि मुझे भारतीय सेना पर गर्व है. पति की शहादत का बदला पाकिस्तान में घुस कर ले लिया. उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि आतंकी मसूद अजहर को पकड़कर भारत लाया जाए और उसे यहाँ पर फांसी दी जाए. तब जाकर यह इंतकाम पूरा होगा.


जनपद कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र स्थित नोनारी गाँव के रहने वाले श्याम बाबू सीआरपीएफ में थे. उनके पिता राम प्रसाद किसान हैं. वे परिवार के बड़े बेटे थे. पूरे परिवार को उन पर फक्र है. श्याम की शादी 6 साल पहले रूबी से हुई थी.


सर्जिकल स्ट्राइक-2: झूम कर नाचे किन्नर, पटाखे फोड़कर एक-दूसरे को बांटी मिठाइयां


श्याम बाबू अपने पीछे एक 4 साल का बेटा और 6 माह की बेटी छोड़ गए हैं. शहीद श्याम अपने घर की मरम्मत कराने के लिए बीते जनवरी माह में घर आए थे. छुट्टियां ख़त्म होने बाद वो बीते 10 फरवरी को जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हुए थे. 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हो गए.


शहीद श्याम बाबू की पत्नी रूबी का कहना है कि मंगलवार सुबह जब जानकारी हुई कि एयर फ़ोर्स ने पाकिस्तान में घुस कर आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट किया है, जिसमें लगभग 300 आतंकी मारे गए हैं. यह सुनकर बहुत ख़ुशी हुई और आँखों से आंसू निकल पड़े. पति की शहादत का बदला भारतीय फ़ौज ने बदला ले लिया. मेरी सरकार से गुजारिश है कि आतंकियों के सरगना मसूद अजहर को पकड़ कर भारत लाया जाए और उसे यहाँ पर फांसी दी जाए तब यह बदला पूरा होगा.


सर्जिकल स्‍ट्राइक-2: गोरखपुर में मनी दिवाली, लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाई खुशी


वहीं शहीद के पिता राम प्रसाद ने कहा कि आज मुझे तसल्ली महसूस हुई, हमारे प्रधानमन्त्री ने शहीदों का बदला लिया. बेटे की शहादत से पूरा परिवार टूट गया था. आँखों के सामने अँधेरा छाया था. लेकिन जब यह सुना कि पाकिस्तान में घुस कर आतंकियों को मारा गया तो एक बार से जीने की इच्छा करने लगी. उन्होंने कहा मैं देश के प्रधानमन्त्री और भारतीय फ़ौज को धन्यवाद करता हूँ.


शहीद के गाँव में ग्रामीण खुशिया मना रहे हैं. श्याम बाबू अमर रहें और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से पूरा गाँव गूंज उठा. पूरा गाँव शहीद के परिवार से मिलने के लिए पहुंच रहा है.


सर्जिकल स्‍ट्राइक-2: शहीद के गांव में खुशी की लहर, पिता-पत्‍नी बोले- आतंक फैलाने वालों का कर दें खात्‍मा