कानपुर नगर निगम चुनाव रिजल्ट 2017: कानपुर नगर निगम मेयर सीट भी महिलाओं के लिए रिज़र्व है और यहां से बीजेपी की प्रमिला पाण्डेय ने जीत दर्ज की है. यहां भी 110 वार्ड हैं. चमड़े और पान मसाला उद्योग के लिए मशहूर कानपुर को उद्योग मंत्री सतीश महाना और खादी मंत्री सत्यदेव पचौरी का इलाका माना जाता है. यहां विधानसभा की 7 सीटें हैं- कल्याणपुर, गोविंदनगर, सीसामऊ, आर्य नगर, किदवई नगर, कानपुर कैंट और महाराजपुर जिनमें से 4 सीटों पर बीजेपी, 2 पर एसपी और 1 पर कांग्रेस का कब्जा है.कानपुर शहर और कानपुर देहात जिले में 4 नगर पालिका परिषद और 9 नगर ​​पंचायत हैं.

 मेयर के रूझान/नतीजे

उम्मीदवार की पार्टी आगे आखिरी नतीजे
बीजेपी 0 जीत
बीएसपी 0 0
कांग्रेस 0 0
एसपी 0 0
अन्य 0 0

पार्षदों के रूझान/नतीजे

कुल पार्षदों की संख्या- 110
पार्टी आगे जीते कुल
बीजेपी 00 57 57
बीएसपी 00 03 03
कांग्रेस 00 15 15
एसपी 00 14 14
अन्य 00 21 21
कानपुर नगर निगम चुनाव रिजल्ट लाइव अपडेट:
  • कानपुर नगर निगम में दिख रही है बीजेपी की लहर, पार्षद के 110  सीटों में से 56 सीटों पर बीजेपी आगे
  • बीजेपी की कैंडिडेट प्रमिला आगे चल रही हैं.
  • EVM मशीन अभी तक नहीं पहुंची, 15-20 मिनट बाद शुरू होगी वोटों की गिनती
  • कानपुर में बदइंतजामी देखने को मिली, वोटों की गिनती में देरी