एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कानपुर: पुलिस ने मिलावटी शराब के 23040 पव्वों के साथ पांच तस्करों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मिलावटी शराब की तस्करी करने वाले 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक डीसीएम में शराब के 480 पेटी में 23040 क्वाटर बरामद हुए हैं.
कानपुर: पुलिस ने मिलावटी शराब की तस्करी करने वाले 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक डीसीएम में शराब के 480 पेटी में 23040 क्वाटर बरामद हुए हैं. तस्कर हरियाणा से मिलावटी शराब लाकर शहर के ग्रामीण क्षेत्रो में महंगे दामों पर बेचते थे. रूडकी ,सहारनपुर और कुशीनगर में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसके बाद भी शराब माफिया किस तरह से सक्रिय है इसका नजारा कानपुर में देखने को मिला. उत्तराखंड और यूपी में शराब तस्करों पर पुलिस प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है.
कानपुर शहर में बड़ी मात्रा में मिलावटी शराब हरियाणा से खरीद कर लाई जाती है. इस शराब को ग्रामीण क्षेत्रों में बने शराब के ठेकों तक पहुचाया जाता है. शराब ठेके के सेल्समैन इन्हें बेचने का काम करते हैं. इसके साथ ही ये शराब ग्रामीण क्षेत्रों में पान की गुमटियों और ढाबों में भी आसानी से मिल जाती है.
एसपी ईस्ट राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि सचेंडी पुलिस और अनवरगंज थाने की पुलिस ने मिलकर शराब तस्करों को बड़ी खेप के साथ पकड़ा है. पुलिस टीम ने एक डीसीएम और एक कार को पकड़ा. जब इनकी तलाशी ली गई तो डीसीएम् में लगभग 23 हजार शराब के क्वाटर बरामद हुए है. यह लोग पंजाब और हरियाणा से अवैध शराब लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में खपत करते हैं.
पूछताछ में इन लोगों ने बताया है कि हरियाणा में यह लोग इस तरह की शराब बनाते हैं. इसके बाद नकली रैपर लगाकर यूपी के कई शहरों में बेचते हैं. पकडे गए अभियुक्तों ने कई महत्वपूर्ण सुचनाएं दी हैं कि यह लोग कहां-कहां शराब बेचते हैं. जिस पर हमारी टीम काम कर रही है.
उन्होंने बताया कि जो लोग पकडे गए हैं उनमें से रवि और जयबीर सहारनपुर के रहने वाले हैं. विक्की सोनकर और लाख्वेंद्र हरियाणा के रहने वाले हैं. राजबीर सिंह पंजाब का रहने वाला है. इनके तार कहा-कहा जुड़े हैं इसकी भी जाँच की जा रही है. इस शराब के सैम्पल परिक्षण के लैब को भेजे जाएंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र
इंडिया
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion