कानपुर: पुलिस ने मिलावटी शराब की तस्करी करने वाले 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक डीसीएम में शराब के 480 पेटी में 23040 क्वाटर बरामद हुए हैं. तस्कर हरियाणा से मिलावटी शराब लाकर शहर के ग्रामीण क्षेत्रो में महंगे दामों पर बेचते थे. रूडकी ,सहारनपुर और कुशीनगर में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसके बाद भी शराब माफिया किस तरह से सक्रिय है इसका नजारा कानपुर में देखने को मिला. उत्तराखंड और यूपी में शराब तस्करों पर पुलिस प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है.

कानपुर शहर में बड़ी मात्रा में मिलावटी शराब हरियाणा से खरीद कर लाई जाती है. इस शराब को ग्रामीण क्षेत्रों में बने शराब के ठेकों तक पहुचाया जाता है. शराब ठेके के सेल्समैन इन्हें बेचने का काम करते हैं. इसके साथ ही ये शराब ग्रामीण क्षेत्रों में पान की गुमटियों और ढाबों में भी आसानी से मिल जाती है.

एसपी ईस्ट राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि सचेंडी पुलिस और अनवरगंज थाने की पुलिस ने मिलकर शराब तस्करों को बड़ी खेप के साथ पकड़ा है. पुलिस टीम ने एक डीसीएम और एक कार को पकड़ा. जब इनकी तलाशी ली गई तो डीसीएम् में लगभग 23 हजार शराब के क्वाटर बरामद हुए है. यह लोग पंजाब और हरियाणा से अवैध शराब लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में खपत करते हैं.

पूछताछ में इन लोगों ने बताया है कि हरियाणा में यह लोग इस तरह की शराब बनाते हैं. इसके बाद नकली रैपर लगाकर यूपी के कई शहरों में बेचते हैं. पकडे गए अभियुक्तों ने कई महत्वपूर्ण सुचनाएं दी हैं कि यह लोग कहां-कहां शराब बेचते हैं. जिस पर हमारी टीम काम कर रही है.

उन्होंने बताया कि जो लोग पकडे गए हैं उनमें से रवि और जयबीर सहारनपुर के रहने वाले हैं. विक्की सोनकर और लाख्वेंद्र हरियाणा के रहने वाले हैं. राजबीर सिंह पंजाब का रहने वाला है. इनके तार कहा-कहा जुड़े हैं इसकी भी जाँच की जा रही है. इस शराब के सैम्पल परिक्षण के लैब को भेजे जाएंगे.