कानपुर: कानपुर की बाबुपुरवा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए हिस्ट्रीशिटर अनिल को गिरफ्तार किया है. दरअसल मंगलवार देर रात हिस्ट्रीशिटर अनिल से मुठभेड़ हो गयी. पुलिस और शातिर बदमाश के बीच कई राउंड फायरिंग हुयी, जिसमें अनिल के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने अनिल को उपचार के लिए केपीएम हास्पिटल में एडमिट कराया है. पकड़े गए बदमाश पर शहर विभिन्न थानों में लूट, चोरी, हत्या का प्रयास,रंगदारी के दो दर्जन से अधिक मुक़दमे दर्ज हैं.



बीती मंगलवार देर रात बाबूपुरवा पुलिस नए पुल पर वाहन चेकिंग कर रही थी. टाटमिल की तरफ से आ रहे बाइक सवार को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. बाइक सवार पुलिस को देख कर भागने लगा. पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए की चारो तरफ से घेरा बंदी कर दी. खुद को घिरता देख बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गयी. पकड़े गए बदमाश का आपराधिक इतिहास काफी पुराना है.


एसपी साउथ रवीना त्यागी के मुताबिक पुलिस मुठभेड़ में अनिल उर्फ़ पनिल नाम के बदमाश के पैर में गोली लगी है. इस बदमाश की पहचान गैंगेस्टर हिस्ट्रीशिटर के रूप में हुयी है . यह बर्रा थाना क्षेत्र का रहने वाला है इस पर शहर के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक मुक़दमे दर्ज है .



बीते 28 नवम्बर की सुबह मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल शातिर अपराधी आरिफ उर्फ़ मट्टू बाबुपुरवा पुलिस को चकमा देकर भाग गया था. बाबुपुरवा पुलिस ने मुठभेड़ में मट्टू के पैर पर गोली मार कर घायल कर दिया था. पुलिस ने मट्टू को काशीराम ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था. मट्टू ने पुलिस से टॉयलेट जाने की बात कही थी,जब पुलिस उसे टॉयलेट ले गयी तो वो खिड़की से कूद कर भाग गया. जिसमें एसएसपी ने एक एसआई और दो सिपाहियों को सस्पेंड करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था.