कानपुर: कानपुर पुलिस को गुरुवार सुबह बड़ी कामयाबी मिली. 25 हजार के इनामी बदमाश के साथ फ़िल्मी अंदाज में पुलिस की मुठभेड़ हुयी. जिसमें बदमाश गुल्लू आफताब के पैर में गोली लग गई और वो गिरफ्तार कर लिया गया. फ़िलहाल पुलिस ने गुल्लू  को काशीराम ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है. 24 घंटे के भीतर कानपुर पुलिस को यह तीसरी सफलता हाथ लगी है. सचेंडी पुलिस, कर्नलगंज पुलिस और चकेरी पुलिस ने तीन शातिर लूटेरों को दबोच कर बड़ी सफलता पाई है.


चकेरी थाने की पुलिस के लिए गुरुवार की सुबह जोखिम भरी रही. बताया जा रहा है कि बदमाश गुल्लू आफताब ने फ़िल्मी अंदाज में दारोगा की रिवाल्वर निकाली और पुलिस टीम को गन प्वाइंट पर रख कर भागने का प्रयास किया. जब पुलिस ने गुल्लू को रोकने का कोशिश की तो आफताब ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग जिसमें आफताब घायल हो गया और पुलिस ने उसे दबोच लिया.


एसपी राजकुमार अग्रवाल के मुताबिक गुल्लू आफताब नाम का यह लूटेरा बहुत ही शातिर है. चकेरी पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया था, गुल्लू के पेट में अचानक देर रात दर्द हुआ तो दरोगा और सिपाही इसे लेकर पास के ही काशीराम ट्रामा सेंटर जा रहे थे. तभी इसने दरोगा की रिवाल्वर निकाल ली और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. अपने बचाव में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें गुल्लू आफताब घायल हुआ है. गुल्लू पर किदवई नगर, गोविन्द नगर, चकेरी समेत शहर के कई थानों में दर्जनों मुक़दमे दर्ज हैं.


मंगलवार देर रात कानपुर की पुलिस अलग-अलग थाना क्षेत्र में बदमाशों से मुठभेड़ हुई थी. जिसमें सचेंडी थाने की पुलिस ने विनय नाम के लूटेरे को मुठभेड़ कर दबोच लिया था. मंगलवार की रात ही कर्नलगंज पुलिस ने अली अहमद नाम के शातिर बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हुई थी. जिसमें अली अहमद के पैर में गोली लगी थी.


जानकारों का मानना है कि एनकाउंटरों का यह सिलसिला कानपुर में अपराध ग्राफ को नीचे लाने के लिये पुलिस रणनीति का एक हिस्सा है.