एक्सप्लोरर
Advertisement
कानपुर पुलिस का अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन, दो अलग-अलग मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार
कानपुर पुलिस का अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिला. जहां दो अलग थाना क्षेत्रों में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
कानपुर: उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने शुक्रवार देर रात दो थाना क्षेत्रों में मुठभेड़ के दौरान तीन अपराधियों को गोली मारकर घायल कर दिया. तीनों घायल अपराधियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये मुठभेड़ देर रात चौबेपुर व महाराजपुर में कानपुर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई.
मुठभेड़ के दौरान अपराधियों ने बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर गोली चलाई. पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गए. तीनो बदमाशों को उपचार करने के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
एसपी ग्रामीण प्रदुम्न सिंह का बयान
एसपी ग्रामीण प्रदुम्न सिंह ने कहा गया है कि चौबेपुर के मोहम्मद अनवर व अविनाश गुप्ता गोकशी के धंधे में लिप्त थे. दोनों अपराधी गैंगस्टर में वांछित चल रहे थे. पुलिस ने इनपर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. देर रात मुखबिर ने सूचना दी कि दोनों अपराधी तातारपुर गांव के पास कोई प्लानिंग बना रहे हैं. सूचना मिलते ही स्वाट टीम और चौबेपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की घेराबंदी कर दी. अपने को घिरा देख दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों के पैर में गोली मारकर उन्हें घायल कर दिया.| दोनों के पास से देसी तमंचा व ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
#kanpurnagarpolice थानाक्षेत्र चौबेपुर मे हुयी पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक,गामीण द्वारा दी गयी बाईट।#crackdownkanpurnagar @Uppolice @adgzonekanpur @igrangekanpur pic.twitter.com/raf8FMyMmd
— Kanpur Nagar Police (@kanpurnagarpol) June 6, 2020
महाराजपुर थाना क्षेत्र में बदमाश सनोज गिरफ्तार
वहीं, महाराजपुर थाना क्षेत्र में लूट वा मारपीट की घटना में लिप्त सनोज को मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल हो गया. एसपी ग्रामीण का कहना है कि सनोज के ऊपर 15 गंभीर मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं. देर रात सूचना पर पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी की तो उसने पुलिस को गोली दाग दी. पुलिस ने आत्मरक्षा में सनोज के पैर में गोली मार दी. जिससे वो घायल हो गया. सनोज को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: औरैया: किसान बेटे और मां ने जहर खाकर की आत्महत्या, फसल में नुकसान की वजह से आर्थिक तंगी से था परेशान#kanpurnagarpolice थानाक्षेत्र महराजपुर मे हुयी पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक,गामीण द्वारा दी गयी बाईट।#crackdownkanpurnagar @Uppolice @adgzonekanpur @igrangekanpur pic.twitter.com/Es8Ang0TdW
— Kanpur Nagar Police (@kanpurnagarpol) June 6, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion