नई दिल्ली: कानपुर में पुलिस ने दो गाड़ियों से दस करोड़ रुपये कैश बरामद किए गए हैं, बड़ी बात ये है कि ये सभी दस करोड़ नई करेंसी में बरामद किए गए हैं. पुलिन ने दोनों गाड़ियों से पांच-पांच करोड़ बरामद किए हैं.
कानपुर में दोनों गाड़ियों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा है. आरोपी सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी में पांच करोड़ रुपये ले जाए जा रहे थे. पुलिस का कहना है कि चेकिंग के दौरान जब इस गाड़ी को रोका गया तो बताया गया कि यूपी के ही हमीरपुर के ग्रामीण बैंक का पैसा है, लेकिन पुलिस का कहना है कि इसके लिए कोई कागजात नहीं पेश किए गए.
वहीं, पांच करोड़ के साथ ही जब्त की गई दूसरी गाड़ी की जब जांच की गई तो खुलासा हुआ कि पैसा इलाहाबाद बैंक का है, इसके कागजात भी दिखाए गए, लेकिन सवाल ये है कि प्राइवेट गाड़ी से इतनी बड़ी रकम क्यों ले जाई जा रही थी.
दोनों गाड़ियों में सवार दोनों लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. सूचना इनकम टैक्स विभाग को भी दी गई है. अब जांच के बाद ही ये खुलासा हो पाएगा कि इस तरह से प्राइवेट गाड़ियों में दस करोड़ कैश ले जाने का राज़ क्या है.