कानपुर: कानपुर देहात में एक शादी समारोह के दौरान लड़के की भाभी को डोसा पसंद नहीं आया तो बारात वापस लौट गई. दरअसल शादी में लड़के की भाभी को डोसे का स्वाद इतना ख़राब लगा कि उन्होंने वही डोसा दुल्हन के चाचा के मुंह पर मार दिया. जब इसकी जानकारी दुल्हन के पिता और भाइयों को हुई तो विवाद खड़ा हो गया.


इसकी वजह से दोनों पक्ष ने जमकर हंगामा किया और मारपीट भी हुई. इस दौरान लगभग आधा दर्जन लोगों को चोटें आईं. इस विवाद को लेकर दोनों पक्ष में शाम तक पंचायत चली लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया.


जिला कानपुर देहात के रहने वाले प्रमोद कौशल की बेटी प्रियंका की शादी हरदोई कुथावा गांव के रहने वाले संतोष के बेटे नीरज से तय हुई थी. इस हंगामे के बाद लड़की ने शादी से इंकार कर दिया. लड़की ने कहा, "मेरे पापा और चाचा की बेईज्जती हुई है, इसलिए मै शादी नहीं कर सकती."


इस मामले में दुल्हन के चाचा बाल गोविन्द ने बताया, "दुल्हे की भाभी को डोसा अच्छा नहीं लगा तो वे कहने लगीं कि कहा से हलवाई बुलवाया था. इस तरह से डोसा बनवाया जाता है? तुम लोगों को तमीज नहीं है. इतना कहते हुए उन्होंने डोसा मेरे मुंह पर फेंक दिया." दुल्हन के चाचा का कहना है कि सब लोगों के सामने मेरी बेईज्जती की गई.


मंगलपुर थाना इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि बारात में विवाद हुआ है, लेकिन हमारे पास अभी तक किसी प्रकार की तहरीर नहीं आई है. यदि तहरीर आती है तो पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.