कानपुर: समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा, ''पहले चाय वाला बनकर आए और अब चौकीदार बन कर आए हैं. उत्तर प्रदेश की जनता चौकीदार से चौकी छीनने का काम करेगी. उत्तर प्रदेश का महागठबंधन ही देश में महापरिवर्तन लाने जा रहा है. ये हमारे आप के प्रधानमंत्री नहीं है बल्कि ये उनके प्रधानमंत्री जिसकी देश में 01 फीसदी आबादी है.'' अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने सपा बसपा गठबंधन के लिए वोट करने की अपील है.
अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से सपा-बसपा गठबंधन कैंडिडेट डिंपल यादव के समर्थन में रैली करने के लिए रसूलाबाद विधानसभा पहुंचे थे. अखिलेश के साथ उनकी पत्नी डिंपल यादव भी थीं. मंच से संबोधित करते हुए डिंपल यादव ने कहा कि लोग सपा को मतदान करके केंद्र में पहुंचाने का काम करेंगे. मैं आपसे वादा करती हूं कि क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का काम सिर्फ समाजवादी पार्टी के लोग ही कर सकते हैं.
अखिलेश यादव ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण का जहां से चुनाव शुरू हुआ इसके बाद लगातार चुनाव आगे बढ़ रहा है. पहले ही चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता ने गरीब, किसान ने महागठबंधन के पक्ष में मतदान कर दिया है. पहले चरण में बीजेपी का खाता नहीं खुलने वाला है. चुनाव शुरू होने से पहले किसी ने कल्पना नहीं की होगी कि सपा-बसपा और आरएलडी मिलकर चुनावी मैदान में होंगे. बीजेपी के लोग सपा-बसपा और आरएलडी के गठबंधन को महामिलावटी गठबंधन कह रहे हैं. हम उनसे पूछना चाहते है कि 38 पार्टियों के गठबंधन वाले एनडीए को हम क्या कहें?
अखिलेश यादव ने कहा कि रसूलाबाद विधानसभा के लोग बताएं कि पांच साल बीजेपी की सरकार केंद्र में रही उसने आप के लिए क्या किया है? कोई गरीब ये बता दे कि बीजेपी ने उसके लिए क्या किया है. बीजेपी के लोग इतने ना समझ बन रहे है कि हम उनसे पूछेंगे नहीं कि अच्छे दिन कहा है. एक भी बीजेपी का नेता अब अच्छे दिन की बात नहीं करता है. अच्छे दिन देखने हैं तो एक्सप्रेस-वे पर चले और देखें कहां है अच्छे दिन है. बीजेपी के लोगों ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात की थी. किसान भाई आप लोग बताएं कि आय दोगुनी हुई क्या? ये भी तो बता दें की किसानों की आय कैसे दोगुनी होगी.
बीजेपी पर हमलावर होते हुए अखिलेश ने कहा कि रसूलाबाद के लोग बताए कि चौकीदार की चौकी छीनोगे या नहीं. उन्होंने कहा क जितना बीजेपी ने झूठ बोला है इतना झूठ बोलने वाली पार्टी कोई नहीं हो सकती है. नोटबंदी को देश भूल सकता है लेकिन रसूलाबाद के लोग नहीं भूल सकते हैं. एक मां बैंक में पैसे लेने के लिए गई और उसे बैंक की लाइन में बच्चे को जन्म देने के लिए मजबूर होना पड़ा. बैंक में पैदा हुए बच्चे का नाम हमने खजांची नाथ रख दिया ये निशानी सिर्फ रसूलाबाद के पास है. हमने घोषणा की है कि अगर महागठबंधन दिल्ली पहुंचा तो हम 3000 हजार रूपए समाजवादी पेंशन गरीब परिवारों को देने का काम करेंगे.
लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण में यूपी की आठ सीटों पर होगा मतदान, जानें सीटों और उम्मीदवारों की पूरी डिटेल्स
लोकसभा 2nd Phase: यूपी की इन आठ सीटों पर हो रहे हैं चुनाव, मैदान में हैं ये बड़े चेहरे