कानपुर: चुनाव आयोग ने 50 हजार रूपए से ज्यादा की रकम लेकर चलने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. स्टेटिक टीम को चेकिंग के दौरान एक वाहन से 2.34 लाख कैश बरामद हुए हैं. जिन लड़कियों के पास ये रकम थी वो इसका हिसाब नहीं दे पा रही हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


गोविन्द नगर थाना क्षेत्र स्थित मिल्क बोर्ड चौकी के पास स्टेटिक टीम मजिस्ट्रेट आरएन अवस्थी के नेतृत्व में चेकिंग कर रही थी. साकेत नगर की तरफ से आ रही सफारी को स्टेटिक टीम ने रोक कर चेकिंग की तो नोटों की गड्डियां बरामद हुईं.


जब नोटों की गिनती की गई तो ये 2 लाख 34 हजार रूपए निकले. जब गाड़ी में सवार लडकियों से इतनी बड़ी रकम के विषय में पूछा गया तो इसका जवाब नही दे पाईं. लड़कियों ने बताया कि वे एक स्पा सेंटर में काम करती हैं.


इनमें से एक लड़की नागालैंड की जबकि बाकी दिल्ली की रहने वाली हैं. लड़कियां कभी कहती कि पैसे स्टाफ की सैलेरी है तो कभी शादी की ज्वैलरी के लिए जमा किया पैसा बतातीं.


मजिस्ट्रेट आरएन अवस्थी के मुताबिक जांच में 2 लाख 34 हजार 50 रूपए पकड़े गए हैं. लड़कियों से रुपयों का विवरण मांगा गया है. यदि यह विवरण नहीं दे पाते हैं तो विधिक कार्यवाई की जाएगी.


गोरखपुर: पशुओं की कब्रगाह बना गो-सेवा केन्‍द्र, भूख से मौत की शिकायत पर केस दर्ज


प्रयागराज: रियल स्टेट कारोबारी का फ़िल्मी अंदाज़ में कत्ल, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी


प्रयागराज: रेस्टोरेंट बंद होने पर शराबी युवकों का हंगामा, वेटर को पीटकर अधमरा किया


कौशाम्बी में कोटेदार की शराब पार्टी में शामिल तीन लोगों की मौत, कई बीमार