कानपुर: आप ने राह चलते सड़क पर बस,ऑटो को हाथ देकर रुकवाते हुए जरूर देखा होगा.लेकिन कानपुर में एक ऐसी अनोखी घटना सामने आई है जिसे देखकर सभी हैरान हैं. दरअसल बीती शनिवार शाम तीन दोस्त नशे की हालत में एक्सप्रेस ट्रेन को हाथ देकर रुकवा रहे थे. कि तभी तीनों तेज रफ़्तार ट्रेन के चपेट में आ गए. दो दोस्तों की तो मौके पर मौत हो गई वहीं तीसरे युवक को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चकेरी थाना क्षेत्र स्थित लाल बंगले में रहने वाले पप्पू एडविन, चकेरी के मानस विहार के रहने वाले विकास जोसफ दोस्त थे. शनिवार को लखनऊ में रहने वाला राकेश सेन कानपुर में अपने दोस्तों से मिलने आया था. तीनो दोस्तों ने जमकर शराब पी थी और शाम के वक्त राकेश सेन को लखनऊ वापस भी जाना था.


पप्पू एडविन और विकास जोसफ अपने दोस्त राकेश सेन को ट्रेन में बैठाने के लिए सेन्ट्रल स्टेशन जा रहे थे. रामादेवी से तीनों ई-रिक्शे पर बैठे थे,जब ई-रिक्शा सीओडी क्रासिंग पर पंहुचा तो क्रासिंग बंद थी और तीनों रिक्शे से उतर गए. कुछ ही देर में एक्सप्रेस ट्रेन तेज रफ़्तार से आ रही थी. तीनो दोस्त मिलकर हाथ देकर ट्रेन रुकवाने लगे, और पलक झपकते ये हादसा हो गया. जिसमें विकास जोसफ और राकेश सेन की मौत हो गयी ,वही पप्पू एडविन गंभीर हालत में भर्ती है. घटना की सूचना पर पहुंची रेल बाजार पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


गेटमैन चंद्रमोहन ने बताया कि जब क्रासिंग बंद होती है तो साईकिल सवार और पैदल राहगीर निकलते रहते हैं. जब यह घटना हुई तो ये तीनो भी क्रासिंग पार कर रहे थे, तभी सामने से ट्रेन को आते देख ये तीनों ट्रेन को रुकवाने लगे और यह सब इतनी जल्दी हो गया कि किसी को कुछ भी समझने का मौका नहीं मिला.


एसपी ईस्ट के राजकुमार मुताबिक तीनो युवक नशे की हालत में थे. ट्रेन की टक्कर से दो की मौत हो गयी है, जबकि एक घायल है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है.