कानपुर: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे को मजबूत करने में लगा हुई है. उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन होने के बाद बीजेपी अल्पसंख्यक वोटरों को रिझाने के प्रयास में जुटी है. कानपुर बुंदेलखंड अल्पसंख्यक मोर्चे की क्षेत्रीय बैठक में अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश के चेयरमैन तनवीर हैदर उस्मानी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. तनवीर हैदर उस्मानी ने कहा कि यदि किसी अल्पसंख्यक को किसी प्रकार की दिक्कत समस्या है तो 10 रूपए के स्टाम्प पेपर पर अपनी समस्या को लिखकर आयोग को दे. उसकी समस्या पर फ़ौरन कार्यवाई की जाएगी और पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाया जाएगा. कोई भी अल्पसंख्यक प्रदेश में पीड़ित नहीं रहेगा.


बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की क्षेत्रीय बैठक में 17 जनपदों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बैठक में हिस्सा लिया. इस बैठक में आने वाले लोकसभा चुनाव पर विस्तार से चर्चा की गई. इसके साथ ही अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यो की समीक्षा हुई. प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई ने अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र दिए हैं.

इस बैठक में मुख्यातिथि के रूप शामिल हुए अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश के चेयरमैन तनवीर हैदर उस्मानी ने कहा कि एक भी अल्पसंख्यक पीड़ित न्याय से वंचित नहीं रहेगा. अगर किसी अल्पसंख्यक को कोई परेशान कर रहा है. उसकी कही सुनवाई नहीं हो रही है तो उसके लिए अल्पसंख्यक आयोग का दरवाजा खुला है. पीड़ित को 10 रुपए के स्टाम्प पेपर पर अपनी समस्या लिख कर आयोग को दे. अल्पसंख्यक आयोग पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षो को समझा कर समझौते का प्रयास करेगा. अगर बात नहीं बनती है तो आगे की विधिक कार्यवाई की जाएगी पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.

अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अभिजीत सिंह छाबड़ा के मुताबिक बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चे में बहुत तेजी के साथ युवा जुड़ रहे हैं. कानपुर बुंदेलखंड के 17 जिले में 15 जिलों के जिलाध्यक्ष मुस्लिम हैं. बहुत तेजी के साथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्र से मुस्लिम समुदाय के लोग अल्पसंख्यक मोर्चे का हिस्सा बन रहे हैं. लोकसभा चुनाव में यही अल्पसंख्यक मोर्चा निर्णायक वोटर साबित होगा. हमारी टीम बूथ स्तर पर काम कर रही है हम लोग घर-घर जाकर संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. अपनी सरकार की उपलब्धियों को बताने के साथ ही साथ विपक्षियों की एकता की गांठे खोलने का काम कर रहे हैं.