कानपुर: कानपुर पुलिस की एक कामयाबी एक रात में नाकामयाबी में बदल गई जब आई एम मट्टू कह कर क्षेत्र में दहशत फैलाने वाला शातिर अपराधी आरिफ उर्फ़ मट्टू अस्पताल से फरार हो गया. दरअसल मंगलवार को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मट्टू को पैर में गोली मार कर दबोच लिया था. मट्टू का एक साथी राहुल इस मुठभेड़ में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. पुलिस ने घायल अपराधी मट्टू को काशीराम ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. मंगलवार सुबह मट्टू टॉयलेट के लिए गया था और टॉयलेट की खिड़की से पुलिस की आंखों में धुल झोक कर भाग गया. जब पुलिस महकमे को मट्टू के भागने की सूचना मिली तो पुलिस के हाथ पैर फूल गए. एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से एस आई और दो कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया है.


बाबूपुरवा कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि शातिर अपराधी मोहम्मद आरिफ उर्फ़ मट्टू अपने साथी राहुल के साथ बाइक से यशोदानगर नगर बाईपास की तरफ जाने वाला है. बाबूपुरवा पुलिस ने देर रात लगभग 3 बजे घेराबंदी कर मट्टू और राहुल को घेर लिया. खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में मट्टू के पैर में गोली लग जिससे वो घायल हो गया. मट्टू का साथी राहुल बाइक लेकर भागने में कामयाब हो गया.


मोहम्मद आरिफ उर्फ़ मट्टू रेल बाजार का रहने वाला है. उस पर शहर के विभिन्न थानों में 16 से अधिक मुक़दमे दर्ज हैं. जिसमें लूट, चोरी, जान से मारने की धमकी, रंगदारी और हत्या जैसे अपराध शामिल हैं. बाबूपुरवा क्षेत्र में उसने कई लूट की वारदातों को अंजाम दिया था.बाबूपुरवा पुलिस को इसकी बहुत दिनों से तलाश थी.


बाबूपुरवा इंस्पेक्टर अजय नारायण के मुताबिक आरिफ उर्फ़ मट्टू को मुठभेड़ के दौरान दबोचा गया था. उसे काशीराम ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. वो वहां टॉयलेट गया था जहां पर खिड़की टूटी थी इसका फायदा उठाते हुए वो कूद कर भाग निकला. उसकी तलाश के लिए टीमें लगायी गई हैं. इस मामले में लापरवाही बरतने वाले एस आई वीरेंदर, सिपाही प्रभांशु और रिषभ को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही इन पर 223/224 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.