एक्सप्लोरर
Advertisement
कर्ण सिंह ने दी योगी को सलाह: भगवान राम के साथ माता सीता की मूर्ति भी बनाई जाए
कर्ण सिंह ने चिट्ठी के माध्यम से सुझाव दिया है कि भगवान राम की जो प्रतिमा सरयू किनारे बनाए जाने का एलान किया गया है उसके साथ माता सीता की प्रतिमा भी बनाई जाए.
लखनऊ: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है और एक सलाह भी दी है. कर्ण सिंह ने चिट्ठी के माध्यम से सुझाव दिया है कि भगवान राम की जो प्रतिमा सरयू किनारे बनाए जाने का एलान किया गया है उसके साथ माता सीता की प्रतिमा भी बनाई जाए.
उन्होंने सीएम योगी को संबोधित करते हुए लिखा है,"पिछले सप्ताह मुझे सिरमिया जाने का अवसर प्रप्त हुआ जहां मुरारी बापू की कथा चल रही थी और साहित्य सम्मेलन भी हो रहा था जिसका मैंने उद्घाटन किया. यह मिथिला की भूमि थी और वहां मुझे एक विचार आया जिसका मैंने अपने भाषण में उल्लेख किया और उसी को इस पत्र द्वारा आप तक पहुंचा रहा हूं."
कर्ण सिंह ने आगे लिखा है,"राजा जनक की भूमि मिथिला सीता माता की भूमि मानी जाती है. यही सीता जी का प्राकट्य हुआ और यहीं उनका श्रीराम के साथ विवाह संपन्न हुआ. नियति देखें, विवाह के बाद अयोध्या बहू बन कर गईं लेकिन कुछ दिनों में श्रीराम के साथ उनको 14 साल का बनवास झेलना पड़ा. इसी दौरान 14वें वर्ष में उनका अपहरण हुआ और श्रीलंका में बंदी बन कर रहीं. युद्ध हुआ और अग्नि परीक्षा के बाद महारानी बन कर अयोध्या वापस आईं. तत्रश्चात उनको गर्भवती होते हुए भी फिर से बनवास झेलना पड़ा."
इस पत्र में आगे कहा है,"ऐसी दुखद परिस्थितियों को स्मरण करते हुए मेरे दिल में एक सुझाव आया यदि अयोध्या में श्रीराम की भव्य मूर्ति बनाने का निर्णय ले ही लिया है तो मेरा अनुरोध है कि उसकी ऊंचाई आधा करके राम और सीता दोनों की युगल मूर्तियां बनाई जाएं. कम से कम सहस्त्र वर्षों के बाद सीता जी को अयोध्या में अपना उचित स्थान तो मिले. मुझे विश्वास है कि आप मेरे सुझाव को स्वीकार करेंगे."
अब देखना ये होगा कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ इस सुझाव पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं.
Senior Congress leader Dr. Karan Singh writes to Chief Minister Yogi Adityanath, proposing a statue of Goddess Sita in addition to the planned Lord Ram statue in Ayodhya. pic.twitter.com/pq9TpcfaQo
— ANI UP (@ANINewsUP) December 13, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
अवधेश कुमार, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion