बेंगलुरू: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देशभर में इस वक़्त लॉकडाउन चल रहा है. हर किसी को घर में रहने की हिदायत दी जा रही है. देश के मंदिर-मस्जिदों पर ताला लगाने को कहा है. धर्मगुरु अपील कर रहे हैं कि संकट के समय में घर पर ही प्रार्थना करें. घरों में ही नमाज़ पढ़ने को भी बार-बार कहा जा रहा है. लेकिन बावजूद इसके लोग इस आदेश को मानते नहीं दिखाई दे रहे हैं. शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर कर्नाटक के कई जिलों में बवाल की ख़बरें हैं. हुबली में तो नमाजियों ने पुलिसवालों पर पत्थर बरसाए. इसमें बवाल में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
कर्नाटक के हुबली शहर में लॉकडाउन के बावजूद कुछ लोग जुमे की नमाज मस्जिद में ही अता करने पहुंच गए. हुबली शहर के मंतूर स्थित मस्जिद में भीड़ जुटने की सूचना पर पहुंच गई. पुलिस के पहुंचने की जानकारी मिलते ही नमाज़ियों में अफ़रा तफ़री मच गई. मस्जिद में मौजूद नमाजियों ने पुलिस के ऊपर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. इस पत्थरबाजी में चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
हुबली-धारवाड़ के पुलिस कमिश्नर आर दिलीप ने कहा कि पुलिस के ऊपर हमला करने वाले दोषियों की पहचान की जा रही है. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि उन सभी लोगों पर कड़ी कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने पुलिस पर पत्थर बरसाए थे.
ग़ौरतलब है कि राज्य सरकारों से लेकर केंद्र सरकार और अधिकारी बार बार अपील कर रहे हैं. लोगों से कहा जा रहा है कि घरों पर ही रहें. घरों से ही पूजा करें और नमाज़ पढ़ें. प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है कि लोग बड़ी संख्या में कहीं भी ना जुटें. लेकिन बावजूद इसके लोग नियम का उल्लंघन कर मस्जिदों तक भीड़ बनकर पहुंच रहे हैं. पुलिस का कहना है कि लोग अगर नहीं मानेंगे तो उन्हें लगातार कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.