कर्नाटक: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ SSLC की परीक्षा आज से शुरू हुई, करीब साढ़े आठ लाख छात्र दे रहे हैं एग्जाम
परीक्षा के दिन छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए राज्य के शिक्षामंत्री ने स्कूलों का दौरा किया. परीक्षा के दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है.
![कर्नाटक: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ SSLC की परीक्षा आज से शुरू हुई, करीब साढ़े आठ लाख छात्र दे रहे हैं एग्जाम Karnataka Students maintain social distancing as they arrive to take sslc exam ANN कर्नाटक: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ SSLC की परीक्षा आज से शुरू हुई, करीब साढ़े आठ लाख छात्र दे रहे हैं एग्जाम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/26003712/SSLC-Exam.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेंगलुरू: कोविड-19 के बीच एक ओर जहां कर्नाटक समेत देश भर में आंकड़े बढ़ रहे हैं वहीं कर्नाटक सकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड की एसएसएलसी परीक्षाएं आज से शुरू हो चुकी है. यह परीक्षा 3 जुलाई तक चलेगी. करीब 8.5 लाख छात्र यह परीक्षा दे रहे हैं.
परीक्षाओं के आयोजन के एक दिन पहले शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार ने तैयारियों का जायज़ा लिया. वहीं आज भी परीक्षा के दिन बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार स्कूल दर स्कूल पहुंचे और छात्रों से मिले. स्कूलों में परीक्षाओं के दौरान सामाजिक दूरी का पालन और मास्क लगाना अनिवार्य है. स्कूल इसका पालन करते हुए भी दिखी. सुबह 10.30 होने वाली परीक्षा के लिए बच्चों को सुबह 7.30 ही आने को कहा गया था.
कंटेनमेंट इलाकों में रहने वाले और किसी कारणवश परीक्षा न लिख पाने वाले तकरीबन 13 हज़ार बच्चों को फिलहाल छूट दी गई है उन्हें आने वाले दिनों में एक और अवसर दिया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट से हरी झण्डी मिलने के बाद कर्नाटक ने एसएसएलसी की परीक्षा आयोजित की. कोरोना काल में परीक्षा न रखने की अपील करते हुए दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने बीते बुधवार को खारिज कर दिया था जिसके बाद कर्नाटक सरकार ने राज्य भर में तकरीबन साढ़े आठ लाख बच्चों की 10वीं की परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर दी.
बता दें कि इससे पहले पड़ोसी राज्य तेलंगाना, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश ने अपने अपने राज्यों की एसएसएलसी परीक्षाएं रद्द कर बच्चों को प्रोमोट कर दिया है. यहां तक कि केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी ने भी दसवीं की परीक्षाओं को रद्द करते हुए इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर सभी बच्चों को प्रमोट करने का फैसला किया.
कर्नाटक में भी इस बात की माँग उठने लगी थी. जिसे सरकार ने तवज्जों नहीं दी. राज्य सरकार का मानना है कि दसवीं के बच्चों की मेरिट के आधार पर इन्साफ होना जरूरी है इसीलिए परीक्षा ली जा रही है. लेकिन मेरिट के आधार पर पास करने का सरकार का यह फैसला कहीं भारी ना पड़ जाए. आज कई स्कूलों के बाहर अभिभावकों में कोरोनावायरस को लेकर डर और सरकर्वके इस फैसले का गुस्सा भी दिखा, क्योंकि कर्नाटक में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में यदि कोई स्टूडेंट इसकी चपेट में आ गया तो सरकार आखिर क्या जवाब देगी?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)