यूपी: काशी में आज से खुल जाएगा बाबा विश्वनाथ का दरबार, इन मंदिरों को खोलने की भी मिली मंजूरी
यूपी में अनलॉक वन के तहत मंदिरों व मॉल्स को सोमवार से खोल दिया गया है. वहीं आज से वाराणसी में बाबा विश्वनाथ का मंदिर भी भक्तों के दर्शन के लिये खोल दिया जाएगा. इसके अलावा प्रशासन ने तैयारियों की समीक्षा के बाद शहर के अन्य मंदिरों को भी खोले जाने की भी मंजूरी दी
वाराणसी. काशी में बाबा विश्वनाथ मंदिर भक्तों के लिये आज से दर्शन के खोल दिया जाएगा. हालांकि उत्तर प्रदेश में कल से ही लगभग सभी जिलों में मंदिर और मॉल्स खुल गये हैं. कुछ जिलों में स्थानीय प्रशासन ने तैयारियों की समीक्षा का हवाला देकर इसकी इजाजत नहीं थी. इस बीच आज से काशी में तमाम धर्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिये खुल जाएंगे. वाराणसी के जिला प्रशासन ने सरकार के गाइडलाइंस के तहत सभी तैयारियां पूरी कर लेने के बाद इसकी मंजूरी दी.
आज वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, नदेसर मस्जिद (कैंट), गुरुद्वारा, थाना चौक, श्री गुरु बृह्स्पति मंदिर, दशाश्वमेध, तिलभांडेश्वर मंदिर ,(रेवड़ी तालाब),बाबा कीनाराम मंदिर,गौरी केदारेश्वर मंदिर (केदार घाट) समेत तमाम मंदिरों में भक्त आज से दर्शन कर सकेंगे.
मंदिर प्रशासन ने कोरोना को लेकर शासन- प्रशासन के नियमों को पूरा कर चेक लिस्ट सौंप दी. इसके बाद मजिस्ट्रेट की जांच में सब पर्याप्त पाई गई और मंदिर को खोलने की अनुमति दे दी. प्रशासन ने सभी थानों को 24 सूत्री चेक लिस्ट सौंपी. उसी के अनुसार धार्मिक स्थल, होटल, माल को कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए व्यवस्था करनी है. इसके बाद क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट उसकी जांच कर खोलने के लिए अनुमति प्रदान करेंगे.
अभी नहीं खुलेगा संकटमोचन मंदिर
काशी का प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर अभी नहीं खुलेगा. जिला प्रशासन की तरफ से जारी 24 प्वाइंट चेक लिस्ट के सभी बिंदुओं को पूरा करने के बाद मंदिर के खोलने के तिथि की घोषणा की जाएगी. जानकारी के मुताबिक 8 जून को ही मंदिर खोलने की पूरी तैयारी कर ली गई थी. चेकलिस्ट जारी होने के बाद उसके अनुसार तैयारी की जा रही है. तैयारी पूरी हो जाने के बाद जिला प्रशासन से राय मशविरा कर मंदिर जल्द ही खोल दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें.
वाराणसी में मिले दो नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 329