उत्तराखंड: काशीपुर में मजाक बना होम क्वारंटाइन, घर पर ताला लटकाकर गायब हुआ पूरा परिवार, तलाश में जुटी पुलिस
काशीपुर में होम क्वारंटाइन किया गया एक परिवार अपने घर पर ताला लगाकर कहीं चला गया है. पुलिस अब उनकी तलाश में जुटी है. 10 जून को पूरे परिवार का मेडिकल परीक्षण किया गया था, जिसके बाद उन्हें होम क्वारंटाइन के लिए कहा गया था.
काशीपुर, विकास गुप्ता: उत्तराखंड के काशीपुर में होम क्वारंटाइन का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. जहां लोग होम क्वारंटाइन होने के बाद अपने घर पर ताला लगाकर गायब हो जा रहे हैं. जबकि कोरोना के खतरे के चलते सभी को अपने घर पर रहने और लोगों से मेल-मिलाप नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई थी. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस होम क्वारंटाइन हुए लोगों की तलाश में जुट गई है.
10 जून को किया गया था होम क्वारंटाइन
मामला काशीपुर के ग्राम ढकिया गुलाबो का है. जहां एक परिवार बीते 5 दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के अपने पैतृक गांव से घर लौटा था. जिसके बाद प्रशासन ने 10 जून को सभी लोगों का मेडिकल परीक्षण कराया और सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया था. उनके घर के बाहर होम क्वारंटाइन का नोटिस भी चस्पा कर दिया गया था, लेकिन होम क्वारंटाइन हुआ ये परिवार घर पर ताला लगाकर कहीं चला गया है.
पुलिस तलाश में जुटी
नियमों के हिसाब से होम क्वारंटाइन परिवार को घर से ना निकलने के आदेश दिए गए हैं. मामले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया और पुलिस होम क्वारंटाइन हुए लोगों की तलाश कर रही है. वहीं, स्थानीय लोगों को भी होम क्वारंटाइन हुए लोगों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है. पुलिस लापरवाह लोगों पर कार्रवाई की बात कर रही है.
यह भी पढ़ें: