SP सांसद नरेश अग्रवाल का आरोप, 'आतंकवादियों से मिली हुई हैं महबूबा मुफ्ती'
हरदोई: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल ने आज जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर आतंकवादियों के साथ साठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी को उनकी सरकार से समर्थन वापस ले लेना चाहिये.
बीजेपी को महबूबा सरकार से वापस ले लेना चाहिए समर्थन
यूपी के हरदोई में नरेश अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर की महबूबा सरकार आतंकवादियों से मिली हुई है. इसी वजह से कश्मीर में शांति बहाल नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर बीजेपी को महबूबा सरकार से समर्थन वापस ले लेना चाहिए.
वोटबैंक की राजनीति के कारण नक्सलियों पर कार्यवाही नहीं कर रही बीजेपी सरकार
अग्रवाल ने यह भी आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलवादियों द्वारा हाल में सुरक्षाबलों पर किये गये भीषण हमले के बाद इस राज्य की बीजेपी सरकार वोटबैंक की राजनीति के कारण नक्सलियों पर कार्यवाही नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों को पूरी छूट मिलनी चाहिए जिससे नक्सलियों की कायरतापूर्ण हरकत का जवाब दिया जा सके.