कश्मीर: पुलवामा में CRPF और पुलिस की ज्वाइंट पार्टी पर आतंकी हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद, दूसरा घायल
शहीद पुलिसकर्मी की पहचान अनूप सिंह के तौर पर हुई है, जो कि आईआरपी 10वीं बटालियन से थे. जबकि घायल की पहचान मोहम्मद इब्राहिम के रूप में हुई है.
श्रीनगर: दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में पुलिस और सीआरपीएफ की एक पार्टी पर आतंकी हमला हुआ है, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है.
पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने पुलवामा के प्रीचू एरिया में एक ज्वाइंट नाका पर अंधाधुन फायरिंग की, जिसमें दो पुलिसकर्मियों को गोली लगी. घायल अवस्था में उन्हें उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि एक पुलिसकर्मी को मृत घोषित कर दिया गया और दूसरे को श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल रेफर किया गया. सूत्रों ने बताया कि ज्वाइंट पुलिस पार्टी ने भी आतंकियों को माकूल जवाब दिया. मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉक्टर जमील अहमद ने इस बात की पुष्टि की है कि एक पुलिसर्मी को मृत घोषित कर दिया गया है, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें एसएमएचएस अस्पताल रेफर किया गया है.
शहीद पुलिसकर्मी की पहचान अनूप सिंह के तौर पर हुई है, जो कि आईआरपी 10वीं बटालियन से थे. जबकि घायल की पहचान मोहम्मद इब्राहिम के रूप में हुई है. इस हमले के बाद पुलिस और सीआरपीएफ ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है और हमलावरों की खोजबीन शुरू कर दी है.