नई दिल्ली: यूपी के चुनावी दंगल में इस बार मुकाबला समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच होता दिख रहा है. एबीपी न्यूज ने यूपी का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इसके मुताबिक समाजवादी पार्टी सबसे बड़ा दल बनकर उभर रहा है. ये पोल समाजवादी परिवार के झगड़े के पहले का है. अगले कुछ दिनों में देश के सबसे बड़े राज्य में सत्ता का संग्राम शुरू होने वाला है, लेकिन उससे पहले एबीपी न्यूज ने टटोला यूपी के वोटरों का मन.
सबसे बड़ा सवाल था अभी चुनाव हुए तो कौन जीतेगा?
ओपिनियन पोल कहता है कि 30 फीसदी वोट के साथ समाजवादी पार्टी सबसे आगे है, बीजेपी को 27 और बीएसपी को 22 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
किस पार्टी को कितनी सीटें
इन वोटों को सीट में तब्दील किया जाए तो यूपी की 403 सीटों में से समाजवादी पार्टी को 141 से 151 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी को 129 से 139, बीएसपी को 93 से 103 सीटें और कांग्रेस को सिर्फ 13 से 19 सीटें मिलने का अनुमान है. साफ है कि बहुमत के आंकड़े 202 सीटों से सभी पार्टियां बहुत दूर हैं.
यूपी की जनता से पोल में सीएम की पहली पसंद भी पूछी गई.
अखिलेश 28 फीसदी लोगों की पसंद हैं. 21 फीसदी वोटों के साथ मायावती दूसरे नंबर पर और बीजेपी के योगी आदित्यनाथ 4 फीसदी वोटों के साथ तीसरे नबंर पर हैं. जबकि मुलायम सिंह को सिर्फ 3 फीसदी लोगों ने ही चुना.
एसपी वोटर किसे सीएम चाहते हैं?
अखिलेश की लोकप्रियता समाजवादी पार्टी के वोटरों में भी सबसे ज्यादा है. पार्टी के 83 फीसदी परंपरागत वोटर अखिलेश को बतौर सीएम देखना चाहते हैं. सर्वे के मुताबिक पारिवारिक विवाद के बावजूद अखिलेश लोगों के बीच अपना चेहरा चमकाने में सफल रहे हैं. सर्वे का लब्बोलुबाब यही दिख रहा है कि फिलहाल यूपी में अखिलेश लोगों की पहली पसंद बनकर उभरे हैं.
किसके साथ कौन?
सर्वे का एक सवाल ये भी था कि अखिलेश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार में किसका काम बेहतर है. इसके जवाब में 34 फीसदी लोग अखिलेश से संतुष्ट नजर आए, जबकि 17 फीसदी लोग असंतुष्ट. जबकि पीएम मोदी के काम से 32 फीसदी लोग संतुष्ट थे और असंतुष्ट लोगों की संख्या थी 22 प्रतिशत.
सर्वे में जाति फैक्टर पर भी सवाल पूछे गए
54 फीसदी मुस्लिम वोटर समाजवादी पार्टी के साथ हैं और 14 फीसदी मुस्लिम बीएसपी के साथ हैं. यादव सबसे ज्यादा यानी 75 फीसदी समाजवादी पार्टी के साथ हैं. सवर्ण वोटों में 55 फीसदी बीजेपी के साथ हैं. ओबीसी में भी सबसे ज्यादा 34 फीसदी बीजेपी के साथ हैं वहीं 56 फीसदी दलित बीएसपी के साथ हैं.
किस इलाके में किसका दबदबा?
एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक पूर्वी यूपी सपा और बीजेपी में टक्कर है लेकिन सपा आगे दिख रही है. पूर्वी यूपी में एसपी को 35 प्रतिशत, बीजेपी को 30प्रतिशत, बीएसपी को 18 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिल सकता है.
पश्चिम में बीजेपी के आसपास कोई दल ही नहीं
पश्चिम में बीजेपी को 37 प्रतिशत, एसपी को 16प्रतिशत, बीएसपी को 12प्रतिशत समर्थन मिलने की संभावना दिख रही है. रोहेलखंड में फिर एसपी बढ़त बना रही है. यहां एसपी को 47प्रतिशत, बीएसपी 33प्रतिशत, बीजेपी 16प्रतिशत पर सिमट सकती है. अवध की बात करें तो बीएसपी 33प्रतिशत के साथ सबसे आगे है. वहीं बीजेपी के हिस्से 26 प्रतिशत और सपा के हिस्से 25 प्रतिशत आ सकती हैं. दोआब-बुंदेलखंड में सपा को 25प्रतिशत, बीजेपी को 23प्रतिशत, बीएसपी को 21 प्रतिशत जनता का समर्थन मिल सकता है.
अखिलेश की जगह कौन सीएम बने?
एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक अखिलेश को 37 फीसदी तो मुलायम को 33 फीसदी लोग सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं.
समाजवादी पार्टी में झगड़े का जिम्मेदार कौन?
शिवपाल को समाजवादी परिवार में झगड़े का जिम्मेदार मानते हैं. 25 फीसदी शिवपाल को तो 6 फीसदी अखिलेश को जिम्मेदार मानते हैं.
क्या मायावती से बेहतर है अखिलेश सरकार? एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक 41 फीसदी लोगों ने अखिलेश सरकार को पूर्ववर्ती मायावती सरकार से बेहतर बताया है.
कैसे हुआ सर्वे?
एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस ने 5 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच यूपी के लोगों की राय ली थी लेकिन तब मुलायम और अखिलेश का झगड़ा इतना प्रचंड नहीं था. एबीपी न्यूज और लोकनीति-सीएसडीएस ने यूपी की 65 विधानसभा क्षेत्रों के 5 हजार 932 लोगों से बात की. यह सर्वे यूरोपियन सोसाइटी फॉर ओपिनियन एंड मार्केटिंग रिसर्च यानी ESOMAR के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए किया गया.
यह भी पढ़ें-
ABP न्यूज ओपिनियन पोल: मुलायम-अखिलेश के अलग होने पर बीजेपी होगी सबसे बड़ी पार्टी
ABP न्यूज ओपिनियन पोल: किस क्षेत्र में किस दल का दबदबा?
ABP न्यूज ओपिनियन पोल: यूपी में SP सबसे आगे, बीजेपी दूसरे नंबर पर
ABP न्यूज ओपिनियन पोल: अखिलेश-मुलायम के बीच होती रही ‘दंगल’ तो बीजेपी चुनाव में करेगी सबको चित!
ABP न्यूज ओपिनियन पोल: सीएम की पहली पसंद कौन?