कौशाम्बी/इलाहाबाद: यूपी के कौशाम्बी ज़िले में एक गाय की टुकड़ों में कटी लाश मिलने के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. इस मामले में बार-बार सूचना दिए जाने के बावजूद इलाके की पुलिस जब कई घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुँची तो एसपी ने सख्त तेवर दिखाते हुए पुलिस इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया, जबकि थाने के एसएसआई और दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है.
गाय की टुकड़ों में कटी लाश मिलने से हड़कंप
पुलिस ने गाय की लाश मिलने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. फिलहाल अभी किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. यह घटना कौशाम्बी ज़िले के हेडक्वार्टर मंझनपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर करारी इलाके के बिराने गांव के आउटर की है. यहाँ मंगलवार को दिन में झाड़ियों के पीछे एक गाय की टुकड़ों में कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया.
मौके पर नहीं पहुंची पुलिस तो खुद एसपी को संभालना पड़ा मोर्चा
लोगों ने घटनास्थल की घेरेबंदी कर पुलिस को खबर दी. कई घंटे बाद भी जब करारी थाने की पुलिस मौके पर नहीं पहुँची तो खुद एसपी को मोर्चा संभालना पड़ा. उन्होंने मौके से बरामद टुकड़ों को कब्जे में लेकर उसे जांच के लिए भेज दिया है.
पुलिस इंस्पेक्टर समीर सिंह को SP ने किया सस्पेंड
गौ हत्या की सूचना के कई घंटे बाद भी मौके पर न पहुँचने की वजह से एसपी वीके मिश्र ने करारी पुलिस इंस्पेक्टर समीर सिंह को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा लापरवाही बरतने के आरोप में थाने के एसएसआई और बीट के दो सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है. बहरहाल इलाके में पूरी तरह शांति है और हालात पूरी तरह काबू में हैं.