प्रियंका गांधी की एंट्री से SP-BSP और कांग्रेस के बीच बढ़ेगी तकरार- केसी त्यागी
केसी त्यागी ने कहा कि ये कांग्रेस परिवार और उनकी पार्टी का मामला है. कांग्रेस ने अपना आखिरी दांव भी चल दिया है. उन्होंने कहा कि इससे यूपी में अब एसपी-बीएसपी और कांग्रेस के बीच दूरी और तकरार बढ़ेगी.
नई दिल्ली: प्रियंका गांधी की सक्रिय राजनीति में आने की लंबे समय से चर्चा हो रही थी. अब आखिरकार कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को पार्टी का महासचिव नियुक्त किया है. अध्यक्ष के बाद सबसे ताकतवर पद महासचिव से उन्हें नवाजा गया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है. इसको लेकर अलग-अलग दल की लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस बीच जेडीयू के सीनियर नेता केसी त्यागी ने कहा कि कांग्रेस ने अपना आखिरी दांव भी चल दिया है.
एनडीए पर कोई असर नहीं पड़ेगा- केसी त्यागी
केसी त्यागी ने कहा कि ये कांग्रेस परिवार और उनकी पार्टी का मामला है. कांग्रेस ने अपना आखिरी दांव भी चल दिया है. उन्होंने कहा कि इससे यूपी में अब एसपी-बीएसपी और कांग्रेस के बीच दूरी और तकरार बढ़ेगी. जेडीयू नेता ने कहा कि एनडीए पर इसको कोई असर नहीं पड़ेगा.
प्रशांत किशोर ने प्रियंका गांधी को दी बधाई
वहीं जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने प्रियंका गांधी को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, ''राजनीति में बहुप्रतीक्षित एंट्री अंतत: हो गई है. हालांकि लोग इसकी टाइमिंग, भूमिका और पद को लेकर बहस कर सकते हैं लेकिन मेरे लिए ये खबर है कि उन्होंने आखिरकार फैसला ले लिया है. प्रियंका गांधी को शुभकामनाएं और बधाई.''
प्रियंका गांधी के आने से कांग्रेस कार्यकर्ता खुश
कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता काफी लंबे समय से प्रियंका गांधी को सक्रिय राजनीति में उतारने की मांग कर रहे थे. प्रियंका गांधी अभी तक सिर्फ रायबरेली में अपनी मां और अमेठी में अपने भाई के लिए प्रचार करती रही हैं. नई जिम्मेदारी मिलने के बाद से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ा है. कांग्रेस के मुख्यालय में कांग्रेस समर्थकों ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि उनके आने से हमारी ताकत दोगुनी हुई है. हमें उनमें इंदिरा गांधी की छवि दिखती है.
यह भी देखें
(नोट- ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)