वाराणसी: नोटबंदी के फैसले के खिलाफ मोर्चा खोल चुके दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक सभा को संबोधित करेंगे.
केजरीवाल बुधवार की दोपहर 12.30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे और इसके बाद दोपहर 3 बजे के करीब बेनियाबाग इलाके में सभा को संबोधित करेंगे. केजरीवाल ने घोषणा की थी कि वो नोटबंदी के फैसले के खिलाफ रैलियां कर इस फैसले को लोगों के खिलाफ बताएंगे.
केजरीवाल की पहली रैली मेरठ में हो चुकी है, वहीँ इस श्रृंखला में बुधवार को दूसरी रैली आयोजित की जायेगी. वाराणसी के बाद केजरीवाल यूपी की राजधानी लखनऊ में भी एक रैली करेंगे. वाराणसी में होने वाली रैली शहर के मुस्लिम बहुल बेनियाबाग इलाके में होगी, जिसमे केजरीवाल के साथ प्रदेश प्रभारी संजय सिंह और अन्य पार्टी नेता शामिल होंगे.
केजरीवाल और संजय सिंह सुबह की फ्लाइट से वाराणसी पहुचेंगे और बाबतपुर हवाई अड्डे से सीधा सर्किट हाउस जायेंगे. वहां से दोनों नेता सभा स्थल पर पहुँच अपनी बात रखेंगे. सभा के बाद केजरीवाल वापस दिल्ली लौट जायेंगे.
गौरतलब है कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ हार के बाद केजरीवाल का यह दूसरा वाराणसी दौरा है. इसी साल 22 फरवरी को रविदास जयंती के अवसर पर भी वह आये थे और सीरगोवर्धन स्थित रविदास मंदिर में मत्था टेका था.