केरल गोहत्या: यूथ कांग्रेस के 16 मेंबर्स के खिलाफ केस दर्ज, कांग्रेस ने दो को किया सस्पेंड
![केरल गोहत्या: यूथ कांग्रेस के 16 मेंबर्स के खिलाफ केस दर्ज, कांग्रेस ने दो को किया सस्पेंड Kerala Incident Cm Yogi Says I Dont Understand Why Are Secularism Orgs Silent 2 केरल गोहत्या: यूथ कांग्रेस के 16 मेंबर्स के खिलाफ केस दर्ज, कांग्रेस ने दो को किया सस्पेंड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/29034249/kerala1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: केरल के कन्नूर में हुए गौवध और तिरूवनंतपुरम में बीफ पार्टी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. केंद्र में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया है. दूसरी तरफ इस मामले में पुलिस ने यूथ कांग्रेस के 16 कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है तो कांग्रेस ने अपने दो कार्यकर्ताओं को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है.
विवाद के गरमाने के बीच बीजेपी ने ऐसी तस्वीरें जारी हैं कि जिसमें कांग्रेस उपाध्य राहुल गांधी के साथ इस मामले का आरोपी दिख रहा है.
इस मामले को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विरोधियों पर निशाना साधा है. वहीं देर रात में दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने ट्टिटर पर कुछ तस्वीरें जारी करके कहा है कि केरल में गाय काटने वाले वीडियो में जो शख्स वहां मौजूद लोगों की अगुवाई करता दिख रहा है.
केरल पुलिस ने गोहत्या के आरोप में यूथ कांग्रेस के 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इन पर कन्नूर में सरेआम गाय की हत्या का आरोप है. कांग्रेस केरल में गोहत्या के आरोपी यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी करने की तैयारी कर रही है. इसके चलते यूथ कांग्रेस के दो मेंबर को सस्पेंड भी कर दिया गया है. BJP प्रवक्ता बग्गा का दावा, 'गोहत्या के वीडियो में मौजूद शख्स की राहुल के साथ कई तस्वीरें'योगी का हमला
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी अब केरल गोहत्या विवाद में कूद पड़े हैं. सीएम योगी ने विरोधियों से सवाल पूछा है, खुद को सेकुलर कहलाने वाले संगठन इस मामले पर चुप क्यों हैं? सीएम योगी का ये सवाल साफ इशारे कर रहा है कि उनका इशारा इस मामले को देश के कोने-कोने में ले जाने का है.
केरल में गौवध: तिरूवनंतपुरम में वामपंथी संगठन ने किया बीफ पार्टी का आयोजन, CM ने लिखी PM को चिट्ठी
सीएम योगी ने कल इस विवाद पर कहा था, ‘’सरकार का एक आदेश जारी होने के बाद कल केरल में जिस तरह से बीफ पार्टी दी गई थी, उससे मुझे लगता है कि इस देश के अंदर एक दूसरे की भावनाओं के सम्मान की बात होती है और कई संगठन सेक्युलरिज्म के नाम पर इस प्रकार मांग करते हैं. लेकिन केरल की दुर्भाग्यूपूर्ण घटना पर उसके मुंह क्यों बंद हैं? मुझे यह बात कभी समझ में नहीं आती. वे लोग इस मुद्दे पर मौन हैं.'
एसएफआई ने कई जगहों पर किया बीफ पार्टी का आयोजन केरल में गौवध का विवाद केंद्र सरकार के उस नए फैसले के बाद शुरू हुआ है, जिसमें पशुओं की खरीद फरोख्त को लेकर बेहद कड़े नियम बना दिए गए हैं. इसके विरोध में कन्नूर में गाय की हत्या की गयी तो तिरूवनंतपुरम में वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई ने कई जगहों पर बीफ पार्टी का आयोजन किया. सीएम योगी का बयान इसी विवाद के बाद आया है. राजधानी तिरुवनंतपुरम में बीफ पार्टी का आयोजन कर किया गया. वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई ने तिरुवनंतपुरम में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के सामने बीफ पकाकर खाया. सीएम पिनाराई विजयन ने पीएम को लिखा पत्र केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस नए नियम के खिलाफ पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. विजयन ने प्रधानमंत्री को लिखी अपनी चिट्ठी में कहा है, ‘’मैं आपसे इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करता हूं और नए प्रतिबंधों को हटाने की मांग करता हूं, ताकि देश के लाखों पशुपालकों, किसानों की आजीविका को सुरक्षित किया जा सके और संविधान के मूलभूत सिद्धांतों की रक्षा भी की जा सके.’’Many orgs, in name of secularism,demand respect for each others sentiments. I don't understand why are they silent on Kerala incident: UP CM pic.twitter.com/Wi0BQ4taRt
— ANI UP (@ANINewsUP) May 28, 2017
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)