Kerala SSLC Exam 2020: कल घोषित होंगे केरल एसएसएलसी रिजल्ट्स, ऑनलाइन ऐसे करें चेक
केरल एसएसएलसी परीक्षा 2020 का रिजल्ट कल डिक्लेयर होगा. इसी के साथ करीब 4 लाख बच्चों का इंतजार कल खत्म हो जाएगा.
Kerala SSLC Result 2020 To Be Declared Tomorrow: केरल परीक्षा भवन ने केरल एसएसएलसी अथवा क्लास दस का रिजल्ट डिक्लेयर करने की पूरी तैयारी कर ली है. ताजा जानकारी के अनुसार कल यानी 30 जून को केरल एसएसएलसी का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया जाएगा. इस बारे में घोषणा वहां के एजुकेशन मिनिस्टर सी. रवींद्रनाथ ने की. हालांकि उन्होंने अभी रिजल्ट डिक्लयेर होने के समय के विषय में कुछ नहीं बोला पर वे पहले अपने एक स्टेटमेंट में कह चुके हैं कि 30 जून को दोपहर 2 बजे रिजल्ट डिक्लेयर होगा. इस प्रकार कल करीब 4 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो जाएगा और वे केरला बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है results.kite.kerala.gov.in. इस वेबसाइट के अलावा रिजल्ट सफलम 2020 और पीआरडी लाइव मोबाइल ऐप के माध्यम से भी देखे जा सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल 4,22,450 रेग्यूलर स्टूडेंट्स और 1764 प्राइवेट स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है. केरल बोर्ड क्लास 10 की परीक्षाएं राज्य के करीब 2945 सेंटर्स पर और लक्ष्यदीप और गल्फ के 9-9 सेंटरों पर आयोजित हुईं थीं.
ऐसे देखें परिणाम –
रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जाएं. यहां बताये गये स्थान पर वे अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें. इसके बाद गेट रिजल्ट बटन दबा दें. इतना करते ही उनका दसवीं का परिणाम कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा. यहां से परिणाम डाउनलोड कर लें और चाहें तो उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं. केरल बोर्ड 10 वीं परिणाम 2020 में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त कुल अंकों के साथ उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर और उसका क्वालीफाइंग स्टेट्स दिया होगा. स्टूडेंट्स कुछ समय बाद अपने स्कूल से केरल 10 वीं परिणाम का ओरिज़नल स्कोर कार्ड भी कलेक्ट कर सकते हैं.
KBC: क्या आप जानते हैं कि रानी लक्ष्मीबाई का जन्म किस शहर में हुआ था? यहां देखें उत्तर