गोरखपुर: भाजपा के अनुसूचित जाति-जनजाति मोर्चा के सम्मेलन में भाग लेने के लिए आए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यहां इस विश्वास के साथ आया हूं कि 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से बड़ी विजय प्राप्त करेंगे. रामजन्म भूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा. वहां पर बाबर के नाम की कोई इमारत नहीं बनेगी.
केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अभी मामला सर्वोच्च न्यायालय में है. 29 तारीख से प्रतिदिन सुनवाई होने वाली है. सुनवाई पूरी होने के बाद अनुकूल परिणाम की हर रामभक्त प्रतीक्षा कर रहा है. जब तक माननीय सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है, तब तक प्रतीक्षा करेंगे. भव्य मंदिर निर्माण तो जरूर होगा. लेकिन, कब होता है. कितनी देर में होता है. निर्णय कब तक आता है. ये विषय क्योंकि हमलोग नहीं तय करते हैं. उसे न्यायालय को तय करना है.
उप मुख्यमंत्री ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के अयोध्या जाने और प्रवीण तोगडि़या के समर्थन के सवाल पर कहा कि देखिए रामभक्त के नाते रामलला के दर्शन कोई भी रामभक्त कर सकता है. 2019 के पहले राम मंदिर के निर्माण के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें 29 अक्टूबर से हर दिन सुनवाई होने जा रही है. मुझे लगता है कि उसकी प्रतीक्षा हर रामभक्त को करनी चाहिए.
सीबीआई प्रकरण पर कांग्रेस के धरने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांगेस सत्ता से बेदखल होने के बाद फिर से सत्ता में वापसी के लिए बेचैन है. उस बेचैनी का प्रदर्शन वो इस प्रकार से करने की कोशिश कर रहे हैं, जैसे कोई सूरज के ऊपर कोई ये प्रयास करे कि हम पत्थर मार देंगे. ये उसी प्रकार का प्रयास है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया की सबसे ईमानदार सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जो गलत करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. पूरे देश का विश्वास मोदी जी पर है. पूरे देश का अविश्वास भी कांग्रेस और राहुल गांधी पर है. इसलिए सीबीआई के विषय पर मुझे अधिकृत रूप से कुछ नहीं कहना है. सरकार जो कदम उठा रही है, वो देश के हित में ले रही है. देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के हित में ले रही है. जो झूठ की मशीन बनकर कांग्रेस पूरे देश में घूम रही है, उसका सफाया होना तय है.