नई दिल्लीः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य नई मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. 23 फरवरी को यूपी में हुए तीसरे चरण के मतदान में केशव प्रसाद मौर्य जब इलाहाबाद में अपने वोटिंग क्षेत्र में वोट डालने पहुंचे तो उनकी जैकट पर बीजेपी का चुनाव चिन्ह कम का स्टीकर नजर आया. इस स्टीकर के साथ ही मौर्य ने मतदान की प्रक्रिया भी पूरी की.
इस मामले में इलाहाबाद के डीएम संजय कुमार ने यूपी बीजेपी अध्य़क्ष केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ मजिस्ट्रेट जांच बिठाई है. इस जांच की रिपोर्ट सामने आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इस पूरे मामले पर ABP न्यूज़ से बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ' मैं अपनी गलती मानता हूं, मैंने जान-बूझ कर ऐसा नहीं किया. अब चुनाव आयोग जो चाहे वो कार्रवाई कर सकता है.'
आपको बता दें कि पोलिंग बूथ या मतदान के वक्त किसी पार्टी का चुनाव चिन्ह का इस तरह से इस्तेमाल आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है.